अक्षर पटेल और केएल राहुल
5 भारतीय खिलाड़ी, जिन्होंने टी20 आई में जड़ा है सबसे तेज अर्धशतक

गुरुवार को भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में तीन मुकाबलों की टी20 आई सीरीज का दूसरा मैच खेला गया, जिसमें मेहमान टीम ने 16 रन से जीत हासिल की। इस मुकाबले में कई खिलाड़ियों के बल्ले से तूफानी पारी निकली।

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने 22 गेंदों पर 56 रन जड़े। स्टार बल्लेबाज चरिथ असलंका ने 19 गेंदों पर 37 रन बनाए। विकेटकीपर बैटर कुसल मेंडिस ने भी महज 31 गेंदों पर 52 रन ठोके। वहीं, भारतीय स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axer Patel) के बल्ले से 31 गेंदों पर 65 रन निकले और धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 36 बॉल में 51 रन बनाए।

हालांकि, टी20 क्रिकेट के इतिहास में इससे भी तेज पारियां खेली गई हैं और आज हम आपके ऐसे ही पांच भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में सबसे तेज पचासा ठोका है। चलिए नजर डालते हैं उन पांच भारतीय खिलाड़ियों पर, जिन्होंने सबसे तेज टी20 अर्धशतक जड़े हैं –

1. युवराज सिंह – 12 गेंदों पर

2007 में खेले गए पहले आईसीसी टी20 विश्व कप के मैच नंबर 21 में टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ महज 12 गेंदों पर अर्धशतक जमाया था। युवराज टी20 आई में भारत के साथ-साथ विश्व के सबसे तेज पचासा जड़ने वाले खिलाड़ी हैं। इस रिकॉर्ड को बने 15 वर्ष से अधिक समय हो चुका है, लेकिन आज भी यह रिकॉर्ड कोई नहीं छू पाया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी पारी में 3 चौके और 7 छक्के लगाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 362.50 का रहा।

2. केएल राहुल – 18 गेंदों पर –

आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने स्कॉटलैंड के खिलाफ महज 18 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही राहुल भारत के लिए सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। इस मैच में उन्होंने 19 गेंदों पर 263.15 के स्ट्राइक से बल्लेबाजी करते हुए 50 रन बनाए। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस पारी में 6 चौके और 3 छक्के जड़े थे।

3. सूर्यकुमार यादव – 18 गेंदों पर –

वर्ष 2022 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में खेले गए तीन मुकाबलों की टी20 आई सीरीज के दूसरे मैच में धाकड़ भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 18 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया था। मेहमान टीम के गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए सूर्य ने इस मैच में 5 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 22 गेंदों पर 61 रन ठोके। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 277.27 का रहा।

4. गौतम गंभीर – 19 गेंदों पर –

2009 में भारत और श्रीलंका के बीच दो टी20 आई मुकाबलों की सीरीज के पहले मैच में नीली जर्सी वाली टीम के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने 19 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी थी। इस मुकाबले में गंभीर ने 26 गेंदों पर 55 रन की पारी खेली थी। इस दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 11 चौके जड़े और उनका स्ट्राइक रेट 211.53 का रहा। हालांकि, इसके बावजूद वे टीम इंडिया को जीत नहीं सके और श्रीलंका ने यह मुकाबला 29 रन से अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें | 5 major challenges for Indian cricket in 2023

5. अक्षर पटेल – 20 गेंदों पर –

अक्षर पटेल ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ तीन मुकाबलों की टी20 आई सीरीज के दूसरे मैच में 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने इस मुकाबले में 31 गेंदों पर 209.67 की स्ट्राइक रेट से 65 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। स्टार ऑलराउंडर ने भारत को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की मगर वे सफल नहीं हो सके। इस दौरान अक्षर ने 3 चौके और 6 छक्के जड़े। अक्षर के अलावा हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने भी दो बार 20 गेंदों पर फिफ्टी ठोकी है। उन्होंने 2007 में ऑस्ट्रेलिया और 2009 में श्रीलंका के खिलाफ यह कारनामा किया था।

हॉस्पिटल में ऋषभ और उर्वशी की हुई मुलाकात ? – VIDEO

YouTube video
अक्षर पटेल की उम्र कितनी है?

28 वर्ष

Leave a comment