अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का विश्व रिकॉर्ड पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व दिग्गज पेसर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के नाम दर्ज है. उन्होंने आईसीसी विश्व कप 2003 (ICC World Cup 2003) में इंग्लैंड (England) के खिलाफ 161.3 kmph की रफ़्तार से गेंदबाजी की थी. उनका यह रिकॉर्ड आज भी अभेद किले की तरह खड़ा हुआ है. अख्तर के बाद इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज पेसर शॉन टैट का नाम शामिल है. उन्होंने साल 2010 में इंग्लैंड के विरुद्ध 161.1 kmph की रफ़्तार से गेंदबाजी की थी और वे रावलपिंडी एक्सप्रेस का रिकॉर्ड तोड़ने से महज कुछ ही कदम दूर रह गए थे.
हाल ही में भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने भी इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया. दाएं हाथ के पेसर भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज गेंद डालने वाले गेंदबाज बने. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में खेले गए टी20 आई मैच में 155 kmph की स्पीड से गेंदबाजी करते हुए सनसनी फैला दी थी. इसके बाद उमरान ने शोएब अख्तर के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने में भी दिलचस्पी दिखाई.
बहरहाल, आज हम उन सक्रिय टॉप-5 गेंदबाजों की बात करेंगे, जो पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज की सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं. कौन से हैं वे पेसर्स, आइये नज़र डालते हैं-
यह भी पढ़ें – साल 2023 में खेले जाने वाले 8 सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट
मार्क वुड – इस लिस्ट में पहला नाम इंग्लैंड के तूफानी पेसर मार्क वुड का है. उन्हें मौजूदा समय के सबसे तेज गेंदबाजों में गिना जाता है. वुड 150-155 kmph की गति से गेंदबाजी करते हैं. इंग्लैंड के पेसर ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले साल टेस्ट सीरीज के दौरान 156 kmph की रफ़्तार से गेंद फेंकी थी, जो उनकी अब तक की सबसे तेज गेंद है. वुड शोएब अख्तर के रिकॉर्ड को ध्वस्त करने की काबिलियत रखते हैं. उन्होंने अभी तक 28 टेस्ट में 90, 57 वनडे में 69 और 27 टी20 आई में 44 विकेट लिए हैं.
एनरिक नोर्खिया – दक्षिण अफ्रीका के स्टार पेसर एनरिक नोर्खिया मौजूदा समय के सबसे तेज गेंदबाजों में शुमार हैं. दाएं हाथ के गेंदबाज 155 kmph की रफ्तार से गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए 156.2 kmph की रफ़्तार से गेंद फेंकी थी, जो टूर्नामेंट के इतिहास की तीसरी सबसे तेज गेंद है, जबकि ओवर ऑल उनकी सबसे फास्ट डिलीवरी थी. एनरिक पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज पेसर के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. नोर्खिया ने 18 टेस्ट में 64, 17 वनडे में 28 और 29 टी20 आई में 35 विकेट चटकाए हैं.
उमरान मलिक – इस लिस्ट में तीसरा नाम भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक का है, जिन्होंने अपने छोटे से क्रिकेट करियर में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. उमरान भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में खेले गए टी20 आई मैच में 155 kmph की स्पीड से गेंद फेंकी थी, जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में किसी भी इंडियन पेसर द्वारा सबसे तेज गेंद है. जम्मू के गेंदबाज के पास रावलपिंडी एक्सप्रेस का रिकॉर्ड तोड़ने की काबिलियत मौजूद है. हालांकि, अख्तर ने कहा था कि अगर उमरान उनकी सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड तोड़ेंगे, तो उन्हें बहुत खुशी होगी. उमरान ने 5 टी20 आई मुकाबलों में 7 और 5 वनडे में 7 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने अभी तक टेस्ट में पदार्पण नहीं किया है. याद हो कि मलिक ने आईपीएल के पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 157 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंदबाजी की थी.
Also Read: | AB de Villiers and Suryakumar Yadav – Irfan Pathan gives his verdict
लॉकी फर्ग्यूसन – न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन मौजूदा समय में दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में शुमार हैं. कीवी पेसर ने इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकी थी. फर्ग्यूसन ने आईपीएल 2022 के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए पांचवें ओवर की आखिरी गेंद 157.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से डाली थी. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी वे 150-155 kmph से ज्यादा की गति से गेंदबाजी करते हैं. लॉकी भी शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ने की काबिलियत रखते हैं. दाएं हाथ के पेसर ने 47 वनडे में 81, 28 टी20 आई में 41 विकेट चटकाए हैं. हालांकि, उन्हें 1 टेस्ट मैच में कोई भी सफलता हासिल नहीं हुई.
जोफ्रा आर्चर – इंग्लैंड क्रिकेट चयनकर्ताओं ने 27 साल के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को फिट होने के बाद अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम में शामिल कर लिया है. लगभग दो वर्ष तक वह चोट के कारण मैदान से दूर थे. उन्होंने 2019 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन मार्च 2021 से वे इंग्लैंड के लिए नहीं खेले हैं. आर्चर को 155 kmph की रफ़्तार से गेंदबाजी करने के लिए जाना जाता है. वे रावलपिंडी एक्सप्रेस की सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. दाएं हाथ के पेसर ने 13 टेस्ट में 42, 12 टी20 आई में 14 और 17 वनडे में 30 विकेट हासिल किए हैं.
वीडियो – हॉस्पिटल में ऋषभ और उर्वशी की हुई मुलाकात ?
शोएब अख्तर