पाकिस्तानी (Pakistan) टीम के कप्तान और दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने भारतीय (India) टीम के धाकड़ बैटर विराट कोहली (Virat Kohli) का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बाबर एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एवरेज से रन बनाने के मामले में विराट कोहली से आगे निकल गए हैं. आजम ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए तीन मुकाबलों की एकदिवसीय सीरीज के दूसरे मैच में 79 रनों की पारी खेलते हुए इस उपलब्धि को हासिल किया. हालांकि, पाकिस्तान को इस मैच में 79 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें – बाबर ने तोड़ा कोहली का ‘विराट’ रिकॉर्ड, अभी तक कोई भी पाकिस्तानी नहीं कर पाया था ऐसा
बहरहाल, आज हम ऐसे टॉप-6 बल्लेबाजों की बात करेंगे, जिन्होंने वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा एवरेज से रन बनाए हैं. कौन-कौन हैं इस लिस्ट में शामिल, आइये नज़र डालते हैं-
रासी वैन डर डूसैन – इस लिस्ट में पहले नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज रासी वैन डर डूसैन हैं. उन्होंने 38 मुकाबलों की 32 पारियों में 69.31 के औसत से 1535 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 89.91 का रहा है. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 3 शतक और 11 अर्धशतक जमाए हैं. उनका उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 134 है. रासी 10 बार नाबाद रहे हैं, जबकि उन्होंने अपने करियर में 108 चौके और 28 छक्के जड़े हैं.
रायन टेन दशकांटे – इस सूची में दूसरा नाम नीदरलैंड के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर रायन टेन दशकांटे ने 30 मुकाबलों की 32 पारियों में 67 के औसत से 1541 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 9 अर्धशतक जमाए हैं. टेनदशकांटे का उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 119 रन रहा है. उन्होंने 87.70 के स्ट्राइक रेट से 130 चौके और 29 छक्के जड़े हैं, जबकि वे अपने वनडे करियर में 9 बार नाबाद रहे.
बाबर आजम – इस लिस्ट में तीसरा नाम पाकिस्तान के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम का है, जिन्होंने हाल ही में वनडे क्रिकेट में एवरेज से रन बनाने के मामले में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. बाबर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में खेले गए तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 79 रनों की पारी खेल कर इस उपलब्धि को हासिल किया. बाबर ने अभी तक 94 मुकाबलों की 92 पारियों में 60.11 के औसत से 4809 रन बनाए हैं. उन्होंने 17 शतक और 24 अर्धशतक लगाए हैं. बाबर का उच्चतम स्कोर 158 रहा है. इस दौरान वे 12 बार नाबाद रहे हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने वनडे करियर में 436 चौके और 48 छक्के लगाए हैं. बाबर का स्ट्राइक रेट 89.17 का है.
विराट कोहली – भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली क्रिकेट के मैदान पर किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. कोहली इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 267 मुकाबलों की 257 पारियों में 57.72 के औसत से 12584 रन बटोरे हैं. इस दौरान उन्होंने 45 शतक लगाए हैं, जो कि वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा दूसरे सर्वाधिक हैं. वहीं, विराट ने 50 अर्धशतक जमाए हैं. उनका व्यक्तिगत स्कोर 183 रहा है. इस दौरान वे 39 बार नाबाद रहे हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने करियर में 93.24 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. इसके अलावा उन्होंने 1184 चौके और 128 छक्के जड़े हैं.
Also Read: | He carried the weight of a nation for 20 years -Joe Root reserves special praise for his idol Sachin Tendulkar
माइकल बेवन – इस सूची में पांचवां नाम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज माइकल बेवन का है. उन्होंने 232 मुकाबलों की 196 पारियों में 53.58 के औसत से 6912 रन बनाए हैं. इस दौरान बेवन ने 6 शतक और 46 अर्धशतक जमाए हैं. उनका उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 108 रन नाबाद रहा है. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने वनडे करियर में 74.16 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 450 चौके और 21 छक्के जड़े हैं. इस दौरान वे 67 बार नाबाद रहे. बेवन अपने समय के सबसे बेहतरीन कलात्मक बल्लेबाजों में से एक हैं और कई सालों तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के मध्यक्रम की जान रहे.
एबी डी विलियर्स – दक्षिण अफ्रीका की टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स इस सूची में छठे नंबर पर हैं. उन्होंने अपने वनडे करियर में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. वनडे इतिहास में सबसे तेज 50 रन बनाने का रिकॉर्ड एबी के नाम है. इतना ही नहीं, उन्होंने एकदिवसीय में सबसे तेज शतक भी जड़ा है. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने वनडे करियर में 228 मुकाबलों की 218 पारियों में 53.50 के औसत से 9577 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 25 शतक और 53 अर्धशतक जड़े हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज का उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 176 रन रहा है. डी विलियर्स 39 बार नॉट आउट रहे और उन्होंने एक 101.09 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 840 चौके और 204 छक्के जड़े. एबी को 360 डिग्री के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि उनमें मैदान के चारों ओर शॉट खेलने की काबिलियत मौजूद है.
वीडियो – विराट और धोनी की बेटियों पर किए गंदे कमेंट
28