भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) वर्ष 2022 से महिलाओं का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) शुरू करने जा रहा है। इसके लिए पांच टीमों के नामों का भी ऐलान हो चुका है। मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स के अलावा अदाणी ग्रुप और कैप्री ग्लोबल ने क्रमशः मुंबई, बैंगलोर, दिल्ली, अहमदाबाद और लखनऊ की टीम को ख़रीदा है।
अब फरवरी के दूसरे या तीसरे सप्ताह में खिलाड़ियों का ऑक्शन (Auction) आयोजित करवाया जाएगा। नीलामी में हर टीम के पास 12 करोड़ रुपये होंगे और उसे कम से कम 15 खिलाड़ी और अधिकतम 18 खिलाड़ी खरीदने होंगे। प्लेइंग इलेवन की बात करें, तो हर टीम एक एसोसिएट खिलाड़ी सहित पांच विदेशी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है।
विमेंस आईपीएल के पहले सीजन में कुल 22 मैच खेले जाएंगे, जिसमें लीग स्टेज में टॉप पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान की टीम खिताबी मुकाबले में जगह बनाने के लिए आपस में भिड़ेंगी। बीसीसीआई इस टूर्नामेंट के लिए जोरो शोरों से तैयारी कर रहा है। मगर सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या विमेंस आईपीएल भी मेंस आईपीएल की तरफ महिला खिलाड़ियों के लिए गेम चेंजर साबित होगा?
आईपीएल का पहला सीजन 2008 में खेला गया, तब से लेकर अब तक इसकी लोकप्रियता में लगातार इजाफा ही हुआ है। इस टी20 लीग की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे ‘इंडिया का त्यौहार’ कहा जाता है। इसके अलावा हर आईपीएल ऑक्शन में कई ऐसे युवा खिलाड़ी होते हैं, जो अपनी प्रतिभा के दम पर रातों-रात लखपति बन जाते हैं।
दर्शकों से खचा-खचा भरे स्टेडियम, टेलीविजन पर छप्परफाड़ टीआरपी और खिलाड़ियों को मिलने वाली मोटी मैच फीस के चलते विदेशी प्लेयर्स भी दुनिया की किसी अन्य लीग की तुलना में आईपीएल को अधिक महत्व देते हैं। इतना ही नहीं कई खिलाड़ी तो अपनी इंटरनेशनल टीम को छोड़ आईपीएल में खेलने पहुंच जाते हैं। ऐसे में कई भारतीय युवाओं को बड़े-बड़े अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलता है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हाल के समय में विश्व क्रिकेट में दबदबा देखने को मिला है। नीली जर्सी वाली टीम ने दक्षिण अफ्रीका में संपन्न हुए आईसीसी अंडर19 टी20 महिला विश्व कप को अपने नाम किया था। ऐसे में इन युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अनुभवी खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खेलने का मौका मिलेगा।
साथ ही महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स भी काफी मोटे दामों में बिके हैं। विमेंस आईपीएल के पहले पांच साल के प्रसारण के अधिकार वायकॉम 18 ने 951 करोड़ रूपए में खरीदे हैं। हालांकि, इसी समय काल के पुरुष आईपीएल के मीडिया राइट्स 48,390 करोड़ रूपए में बिके हैं। टेलीविजन राइट्स स्टार नेटवर्क ने 23,575 करोड़ रूपए में और वायकॉम 18 ने डिजिटल राइट्स 23,758 करोड़ रूपए में ख़रीदे हैं। ब्रांड वैल्यू भले ही मेंस आईपीएल की अधिक है, लेकिन विमेंस आईपीएल की यह शुरुआत बुरी नहीं है और इस कमाई का उपयोग बीसीसीआई महिला क्रिकेटर्स के उत्थान में लगा सकती है।
महिलाओं के लिए बीसीसीआई वर्तमान समय में घरेलू क्रिकेट में सीनियर विमेंस वनडे ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी, कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी, जेड आर ईरानी कप जैसे टूर्नामेंट आयोजित होते हैं। मगर दर्शकों की इन टूर्नामेंट में दिलचस्पी अधिक नहीं है। ऐसे में विमेंस आईपीएल के जरिए महिला खिलाड़ियों को नए दर्शकों से जोड़ा जा सकता है। इससे खेल में प्रतिस्पर्धा तो बढ़ेगी ही साथ में खिलाड़ियों का उत्साह भी अगले स्तर पर पहुंच जाएगा। ऐसे में आईपीएल महिला खिलाड़ियों के लिए काफी बड़ा गेम चेंजर साबित हो सकता है, जहां वे विश्व स्तर पर अपनी स्किल प्रदर्शित कर सकती हैं और उन्हें निखार सकती हैं।