kl rahul jos buttler
IPL में सर्वाधिक औसत से रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें संस्करण की शुरुआत इस साल 31 मार्च से होने जा रही है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. इसका फाइनल 28 मई को इसी मैदान पर खेले जाने की उम्मीद जताई जा रही है. इस सीजन में कुल 74 मुकाबले होंगे, जो 2022 के समान है. लीग चरण 21 मई को समाप्त होगा, जबकि प्लेऑफ 23 मई से शुरू होगा.

आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी और पुरानी घरेलू टी20 लीग है. दुनिया के कोने-कोने से आकर खिलाड़ी इस लीग में खेलते हैं. हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वे इस लीग में खेले. इसके इतिहास में कई ऐसे प्लेयर्स हुए हैं, जिन्होंने अपने शानदार खेल का नजारा पेश किया है. बहरहाल, आज हम ऐसे टॉप-5 खिलाड़ियों पर नज़र डालेंगे, जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा एवरेज से रन बनाए हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि हमने इस सूची में उन्हीं प्लेयर्स को जगह दी है, जिन्होंने आईपीएल में न्यूनतम 2000 रन बनाए हैं. कौन-कौन हैं इस लिस्ट में शामिल, आइये जानते हैं-

यह भी पढ़ें – टॉप-6 खिलाड़ी, जो IPL 2023 में कर सकते हैं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

केएल राहुल – इस लिस्ट में पहला नाम स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का है. उन्होंने 48.01 के औसत से 3889 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 31 अर्धशतक और 4 शतक लगाए हैं. उनका उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 132* रन नाबाद रहा है. राहुल आईपीएल के आगामी सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की कप्तानी करते दिखाई देंगे. राहुल आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने एलएसजी के अलावा किंग्स इलेवन पंजाब (अब – पंजाब किंग्स), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेला है. दाएं हाथ के ओपनर साल 2013 से आईपीएल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

डेविड वॉर्नर – इस सूची में दूसरा नाम ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज और मौजूदा समय में दिल्ली कैपिटल्स का अहम हिस्सा डेविड वॉर्नर का है. उन्होंने 161 मैचों में 42 के औसत से 5881 रन बनाए हैं. इस दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 55 अर्धशतक और 4 शतक लगाए हैं. उनका उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 125 रन रहा है. वॉर्नर को दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है. इसके अलावा वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी खेल चुके हैं. डेविड साल 2009 से आईपीएल में खेलते आ रहे हैं.

शॉन मार्श – इस सूची में तीसरा नाम ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शॉन मार्श का है. उन्होंने आईपीएल में 71 मुकाबलों में 39.95 के औसत से 2477 रन बनाए हैं. शॉन ने इस दौरान 20 अर्धशतक और 1 शतक जमाया है. उनका उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 115 रन रहा है. बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने 2008 से 2017 तक  किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) का प्रतिनिधित्व किया है.

जोस बटलर – इस सूची में चौथा नाम इंग्लैंड के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर का है. वे मौजूदा समय में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं. दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने 82 आईपीएल मुकाबलों में 39.95 के औसत से 2831 रन बनाए हैं. इस दौरान बटलर ने 15 अर्धशतक और 5 शतक जड़े हैं. जोस का उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 124 रन रहा है. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के अलावा मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया है. वे आईपीएल में साल 2016 से खेल रहे हैं.

जेपी डुमिनी – इस लिस्ट में पांचवां नाम दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जीन पॉल डुमिनी का है. उन्होंने आईपीएल में 83 मुकाबलों में 39.78 के औसत से 2029 रन बटोरे हैं. इस दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 14 अर्धशतक जड़े हैं. वे अपने आईपीएल करियर में एक भी बार शतक नहीं लगा पाए. उनका उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 78* रन नाबाद रहा है. डुमिनी ने डेक्कन चार्जर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस को अपनी सेवाएं दीं हैं. उन्होंने साल 2009 से 2018 तक आईपीएल में खेलना जारी रखा.   

यह भी पढ़ें – आईपीएल 2023 में कौन है हर टीम का एक बेस्ट मैच फिनिशर? देखिए पूरी लिस्ट

इस बार आईपीएल का संस्करण कहां खेला जाएगा?

भारत

YouTube video

IPL में ये 5 खिलाड़ी जीत सकते हैं ऑरेंज कैप

Leave a comment