lsg cricket
IPL 2023: LSG अपने दूसरे सीजन में दिखाना चाहेगा दम, टीम की मजबूती और कमजोरी पर एक नजर

क्रिकेट गलियारों में सबसे चर्चित टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग एक बार फिर से रोमांच लेकर आने वाला है। आईपीएल में इस बार 16वां सीजन खेला जाना है, जिसकी शुरुआत में अब तो कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। इस मेगा टी20 लीग का ओपनिंग मैच 31 मार्च को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा, जहां करीब 2 महीनों तक रोमांच पूरी तरह से सिर चढ़कर बोलने वाला है। इस टी20 लीग की चमचमाती ट्रॉफी को उठाने के लिए 10 टीमें तैयार खड़ी हैं, जिसमें अपना दूसरा सीजन खेल रही लखनऊ सुपरजॉयंट्स भी तैयार है।

अपने दूसरे एडिशन में लखनऊ सुपरजॉयंट्स नहीं गंवाना चाहेगी मौका

केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम लखनऊ सुपरजॉयंट्स पिछले साल ही जुड़ी है, जिन्होंने प्लेऑफ में प्रवेश किया था, लेकिन इससे आगे नहीं बढ़ सकी। इस बार नई जर्सी, नए रंग के साथ ये टीम इससे भी बेहतर प्रदर्शन के बारे में सोच रही है। जहां उनका अभियान 1 अप्रेल से अपने पड़ोसी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खुद के घर से शुरू होने वाला है। इसके लिए टीम पूरी ताकत के साथ तैयार नजर आ रही है।

लखनऊ की ओपनिंग जोड़ी हैं बैटिंग ऑर्डर की ताकत

लखनऊ सुपरजॉयंट्स की टीम के पास बैटिंग ऑर्डर में काफी डेफ्थ दिख रहा है। जिसमें ऑलराउंडर्स की भरमार और भी ज्यादा बैटिंग को संतुलित बनाती है, इनमें से सबस बड़ा रोल सलामी बल्लेबाजों का रहेगा। इस टीम के पास केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक जैसे बल्लेबाज पारी की शुरुआत करेंगे। ये दोनों ही स्टार बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में खूब कमाल किया है। केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक की जोड़ी पिछले साल भी काफी खतरनाक साबित हुई थी। इस बार भी इनके चलने की पूरी उम्मीद है। ऐसे में एलएसजी की टीम की बैटिंग को ये ओपनर्स काफी मजबूत बना रहे हैं।

बॉलिंग में इंटरनेशनल अनुभव की कमी पड़ सकती है भारी

इस टीम की जब गेंदबाजी पर नजर डाले तो इसमें कोई दो राय नहीं है कि काफी प्रतिभाएं मौजूद हैं, जिसमें आवेश खान से लेकर मोहसिन खान और रवि बिश्नोई जैसे यंग टैलेंट हैं। इसके साथ ही दीपक हुड्डा और क्रुणाल पांड्या भी गेंदबाजी कर लेंगे, लेकिन सबसे बड़ी कमी ये है कि इन तमाम युवा गेंदबाजों के पास अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अनुभव की कमी है। आवेश खान और रवि बिश्नोई इंटरनेशनल लेकल पर कुछ ही मैच खेले हैं, तो मोहसिन खान कोई मैच नहीं खेले हैं। हुड्डा-क्रुणाल भी ज्यादा मैच नहीं खेले हैं, ऐसे में मार्क वुड और स्टोइनिस ही ऐसे गेंदबाज हैं जिन्हें ऐसे दबाव में गेंदबाजी करने का तकाजा है। इससे साफ है कि ये गेंदबाजी यूनिट दबाव में बिखर सकती है।

लखनऊ सुपरजॉयंट्स के की-प्लेयर्स

आईपीएल के मंच पर पिछले ही साल एन्ट्री करने वाली लखनऊ सुपरजॉयंट्स की टीम ने इस बार अपनी टीम को ऑर भी ज्यादा मजबूत कर दिया है। उनके पास की-प्लेयर्स की कमी नहीं है। अगर उनके खेमे में फैक्टर्स की बात करें तो इसमें कप्तान केएल राहुल सबसे बड़ा नाम हैं। राहुल के अलावा उनके साथी सलामी जोड़ीदार क्विंटन डी कॉक भी रहेंगे, जो बड़े खतरनाक बल्लेबाज हैं। इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस भी की-प्लेयर का रोल अदा कर सकते हैं, जिनके पास गजब की क्षमता है। गेंदबाजी में नजरें रवि बिश्नोई और आवेश खान पर होंगी। ये इनकी टीम के कुछ वो प्लेयर्स हैं, जिन पर हर किसी की नजरें लगी रहेंगी।

कैसा हो टीम का कॉम्बिनेशन

लखनऊ सुपरजॉयंट्स की टीम ने इस बार अपना पाला मजबूत किया है। मिनी ऑक्शन में कुछ नामों को शामिल कर अपनी टीम के कॉम्बिनेशन को संतुलित करने का काम किया है। जिसमें पारी की शुरुआत का जिम्मा बिना की संदेह के केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक पर रहेगा। इस जोड़ी का रूतबा हर कोई जानता है। इसके बाद नंबर-3 पर दीपक हुड्डा को चांस मिलना तय है। उनके बाद बैटिंग ऑर्डर में निकोलस पूरन को उतारा जा सकता है। जिन्हें इस मिनी ऑक्शन में 16 करोड़ रुपये में खरीदा गया है। नंबर-5 पर क्रुणाल पांड्या और 6 पर आयुष बदोनी को नाम हो सकता है। फिनिशर के रूप में नंबर-7 पर मार्कस स्टोइनिस को उतारा जा सकता है। बॉलिंग में इनकी टीम के पास मोहसिन खान, आवेश खान और मार्क वुड के अलावा रवि बिश्नोई होंगे। जिनके पास स्पिन गेंदबाजी की बागडौर रहेगी। इस तरह से एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन बन रहा है।

लखनऊ सुपरजॉयंट्स का शेड्यूल

क्र.सं.     बनाम     तारीख    टाइम   वेन्यू
1दिल्ली कैपिटल्स1 अप्रैल7:30 PMलखनऊ
2चेन्नई सुपर किंग्स3 अप्रैल7:30 PMचेन्नई
3सनराइजर्स हैदराबाद7 अप्रैल7:30 PMलखनऊ
4रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर10 अप्रैल7:30 PMबैंगलुरू
5पंजाब किंग्स15 अप्रैल7:30 PMलखनऊ
6राजस्थान रॉयल्स19 अप्रैल7:30 PMजयपुर
7गुजरात टाइटंस22 अप्रैल3:30 PMलखनऊ
8पंजाब किंग्स28 अप्रैल7:30 PMमोहाली
9रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर              1 मई7:30 PMलखनऊ
10चेन्नई सुपर किंग्स4 मई3:30 PMलखनऊ
11गुजरात टाइटंस7 मई7:30 PMअहमदाबाद
12सनराइजर्स हैदराबाद13 मई3:30 PMहैदराबाद
13मुंबई इंडिंयंस16 मई7:30 PMलखनऊ
14कोलकाता नाइट राइडर्स20 मई7:30 PMकोलकाता

लखनऊ सुपरजॉयंट्स का स्क्वॉड

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, यश ठाकुर, डेनियल सैम्स, रोमारियो शेफर्ड, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, युद्धवीर चरक, नवीन उल हक

Leave a comment