भारत (India) की राजधानी दिल्ली (Delhi) में स्थित फ़िरोज़ शाह कोटला (Feroz Shah Kotla) स्टेडियम को दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदानों में से एक माना जाता है. हालांकि, अब इसका नाम बदलकर अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) कर दिया गया है. विशेष रूप से, भारतीयों के लिए यह एक यादगार क्रिकेट मैदान है, क्योंकि भारत के पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने वर्ष 1998/99 के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट की एक पारी में 10 विकेट लेने का एक अनूठा रिकॉर्ड बनाया था.
अरुण जेटली स्टेडियम का इतिहास
1354 में निर्मित, फ़िरोज़ शाह कोटला स्टेडियम कभी एक किला हुआ करता था, जिसे सुल्तान फ़िरोज़ शाह तुगलक ने बनवाया था. यह स्टेडियम बहादुर शाह जफर मार्ग पर स्थित है. 1930 के आसपास ब्रिटिश सरकार नई दिल्ली को राजधानी बना रही थी. ब्रिटिश सरकार को क्रिकेट मैचों के आयोजन के लिए स्टेडियम की जरूरत महसूस हुई. उस वक्त क्रिकेट मैच उत्तरी दिल्ली के रोशनआरा क्लब आयोजित करवाता था. ब्रिटिशर्स ने दिल्ली गेट के पास वेलिंगटन पैवेलियन में दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन का ऑफिस शिफ्ट किया.
यह भी पढ़ें – IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स की ताकत और कमजोरी
इस अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान का स्वामित्व और रखरखाव दिल्ली जिला क्रिकेट संघ (DDCA) द्वारा किया जाता है. 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के उद्घाटन के बाद फिरोज शाह कोटला स्टेडियम आईपीएल के दिल्ली डेयरडेविल्स का घरेलू मैदान रहा है. हालांकि, दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने वाली इस क्रिकेट फ्रेंचाइजी का नाम अब दिल्ली कैपिटल्स कर दिया गया है.
आईपीएल में अरुण जेटली स्टेडियम का इतिहास
सबसे बड़ा टीम स्कोर – इस मैदान पर सबसे बड़ा टीम स्कोर दिल्ली डेयरडेविल्स (अब – दिल्ली कैपिटल्स) के नाम है. उन्होंने साल 2011 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब – पंजाब किंग्स) के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट के नुक्सान पर 231 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पंजाब की टीम पूरे ओवर खेलते हुए 6 विकेट पर 202 रन ही बना पाई थी. दिल्ली ने इस मैच को 29 रनों से जीता था.
सबसे छोटा टीम टोटल – इस मैदान पर आईपीएल का सबसे छोटा टीम स्कोर दिल्ली डेयरडेविल्स (अब – दिल्ली कैपिटल्स) का है. साल 2017 के सीजन में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली की टीम को 13.4 ओवर में 66 रनों के स्कोर पर ही समेत दिया था. एमआई ने इस मैच को 146 रन से जीता था. इससे पहले नीली जर्सी वाली टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 212 रन बनाए थे.
सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर – इस मैदान पर किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर 128 रन है. वेस्टइंडीज के दिग्गज सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने साल 2012 के दौरान दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ एक मैच में 62 गेंदों में 128* रनों की नाबाद पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 13 छक्के और 7 चौके जमाए थे.
सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन – अरुण जेटली स्टेडियम में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज श्रीलंका के पूर्व दिग्गज पेसर लसिथ मलिंगा हैं. उन्होंने साल 2011 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 13 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे. इस दौरान उन्होंने 3.4 ओवर में 1 मेडन फेंका था.
यह भी पढ़ें | I want to welcome India with open arms – Shahid Afridi urges Rohit Sharma’s team to visit Pakistan
एक खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक रन – अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम है. उन्होंने इस मैदान पर 933 रन बनाए हैं.
एक खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा विकेट – इस मैदान पर एक गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दिग्गज लेग स्पिनर अमित मिश्रा के नाम है. उन्होंने इस मैदान पर 58 विकेट चटकाए हैं.
अरुण जेटली स्टेडियम से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य
कब निर्माण हुआ – 1883 में
दर्शकों की क्षमता – 48000
किस नाम से जाना जाता है – फिरोज शाह कोटला (पुराना नाम), अरुण जेटली स्टेडियम (नया नाम)
कौन से एंड्स मौजूद हैं – स्टेडियम एंड, पवेलियन एंड
कहां स्थित है – बहादुर शाह जफ़र मार्ग पर, दिल्ली में
घरेलू मैदान – दिल्ली कैपिटल्स का
फ्लड लाइट्स – हां
दिल्ली