bravo malinga ipl 2023
IPL के हर सीजन में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इसका खिताबी मैच 28 मई को होगा. आईपीएल के इतिहास में ऐसे कई खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने अपने शानदार खेल के बलबूते खूब वाह-वाही बटोरी है. इस लीग के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे ड्वेन ब्रावो के नाम दर्ज है. उन्होंने 161 मुकाबलों में 183 विकेट अपने नाम किए हैं.

वहीं, आईपीएल के एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड हर्षल पटेल और ड्वेन ब्रावो के नाम दर्ज है. पटेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए आईपीएल 2021 में 32 विकेट चटकाए थे, तो ब्रावो ने साल 2013 के सीजन में इतने ही विकेट अपने नाम किए थे.

यह भी पढ़ें – IPL में सर्वाधिक औसत से रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

बहरहाल, आज हम इंडियन प्रीमियर लीग के हर सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की बात करेंगे. आइये जानते हैं.

2008 – इस साल आईपीएल का पहला सीजन खेला गया था, जहां पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट हासिल किए थे. उन्होंने 11 मैचों में 22 विकेट चटकाए थे.

2009 – आईपीएल के इस संस्करण में भारतीय टीम के पूर्व पेसर आरपी सिंह ने डेक्कन चार्जर्स की तरफ से खेलते हुए 16 मुकाबलों में 23 विकेट अपने नाम किए थे. वे दूसरे सीजन में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज थे. सिंह आईपीएल के एक संस्करण में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने थे.

2010 – आईपीएल के तीसरे संस्करण में पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने सबसे अधिक विकेट झटके थे. उन्होंने इस सीजन में डेक्कन चार्जर्स की तरफ से खेलते हुए 16 मुकाबलों में 23 विकेट अपनी झोली में डाले थे.

2011 – इंडियन प्रीमियर लीग के चौथे सीजन में श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने सर्वाधिक विकेट लिए थे. उन्होंने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए 16 मुकाबलों में 28 विकेट चटकाए थे. 2008 के बाद किसी विदेशी खिलाड़ी को एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट मिले थे.

2012 – आईपीएल के पांचवें एडिशन में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व पेसर मोर्ने मोर्केल ने सबसे अधिक विकेट चटकाए थे. उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स (अब – दिल्ली कैपिटल्स) का प्रतिनिधित्व करते हुए 16 मैचों में 25 विकेट अपने नाम किए थे. उन्हें दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में शुमार किया जाता है.

यह भी पढ़ें – टॉप-6 खिलाड़ी, जो IPL 2023 में कर सकते हैं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

2013 – इस संस्करण में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने सबसे अधिक विकेट झटकने का कारनामा किया था. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए 18 मैचों में 32 विकेट चटकाए थे.

2014 – आईपीएल के सातवें सीजन में पूर्व भारतीय पेसर मोहित शर्मा ने सबसे अधिक विकेट झटके थे. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए 16 मैचों में 23 विकेट हासिल किए थे.

2015 – आईपीएल के इस सीजन में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने सर्वाधिक विकेट लेने का कारनामा किया था. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए 18 मैचों में 32 विकेट हासिल किए थे. ब्रावो आईपीएल के इतिहास में दूसरी बार यह कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे.

2016 – इंडियन प्रीमियर लीग 2016 में भारतीय टीम के दिग्गज पेसर भुवनेश्वर कुमार ने सर्वाधिक विकेट लेने का कारनामा किया था. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए 17 मुकाबलों में 23 विकेट झटके थे.

2017 – आईपीएल के इस संस्करण में भी भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. उन्होंने इस सीजन में भी सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए 14 मुकाबलों में 26 विकेट अपने नाम किए थे. वे आईपीएल के इतिहास में दूसरी बार यह कारनामा करने वाले विश्व के दूसरे और पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे.

2018 – आईपीएल के इस सीजन में ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व पेसर एंड्रू टाई ने किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने का कारनामा किया था. उन्होंने 13 मुकाबले में 24 विकेट अपने नाम किए थे.

2019 – आईपीएल के 12वें सीजन में दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज स्पिनर इमरान ताहिर ने सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया था. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए 17 मुकाबलों में 26 विकेट अपने नाम किए थे.

2020 – इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें संस्करण में भी दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने अपनी गेंदबाजी की चमक बिखेरते हुए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए थे. रबाडा ने इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए 17 मुकाबलों में 30 विकेट चटकाए थे.

यह भी पढ़ें – आईपीएल 2023 में कौन है हर टीम का एक बेस्ट मैच फिनिशर? देखिए पूरी लिस्ट

2021 – आईपीएल के 14वें सीजन में सबसे अधिक विकेट हासिल करने वाले भारतीय तेज गेंदबाजी हर्षल पटेल रहे थे. उन्होंने इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तरफ से खेलते हुए 15 मुकाबलों में 32 लिए थे, जो कि आईपीएल के इतिहास में किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक विकेट का रिकॉर्ड है.

2022 – आईपीएल 2022 में भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम दर्ज किए थे. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए 17 मुकाबलों में 27 विकेट चटकाए थे.

इस बार आईपीएल का कौन सा संस्करण खेला जाएगा?

16वां

YouTube video

श्रेयस की जगह KKR को मिला धाकड़ कप्तान

Leave a comment