शुक्रवार को भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच तीन मुकाबलों की टी20 आई सीरीज का पहला मैच रांची में खेला गया, जिसमें नीली जर्सी वाली टीम को 21 रन से हार का सामना करना पड़ा। फैंस भारत की हार का कसूरवार युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को ठहरा रहे हैं, जिन्होंने अपने अंतिम ओवर में 27 रन लुटवाए। अर्शदीप ने अपने पहले तीन ओवर तो अच्छे डाले थे, लेकिन कुल 51 रन लुटवाकर वो आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। नाराज प्रशंसकों का कहना है कि अगर आखिरी ओवर में अर्शदीप इतने रन न लुटाते, तो शायद कहानी कुछ और हो सकती थी।
खैर, यह पहला मौका नहीं है, जब किसी गेंदबाज की टी20 प्रारूप में इतनी पिटाई हो। क्रिकेट के इतिहास में कई बदनसीब गेंदबाज हैं, जिनके ओवरों में विपक्षी टीम के बल्लेबाजों जमकर रन लुटे हैं। आज हम आपको भारतीय टी20 आई क्रिकेट इतिहास के ऐसे ही पांच गेंदबाज के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपने कोटे के 4 ओवरों में सबसे ज्यादा रन पिटवाए हैं।
5) उमरान मलिक – 56 रन
टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक टी20 आई क्रिकेट में भारत के लिए अपने कोटे के चार ओवरों में सबसे ज्यादा रन लुटवाने के मामले में पांचवे स्थान पर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 10 जुलाई 2022 को खेले गए मुकाबले में उन्होंने 56 रन खर्च किए थे। इस दौरान उन्हें 6 चौके और 3 छक्के पड़े थे। यह मुकाबला इंग्लैंड ने 17 रन से अपने नाम किया था।
4) दीपक चाहर – 56 रन
टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज दीपक चाहर इस शर्मनाक रिकॉर्ड की सूची में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 6 दिसंबर 2019 को खेले गए टी20 आई में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 ओवर में 56 रन खर्च कर डाले थे और महज एक विकेट चटकाया था। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 5 छक्के खाए थे। हालांकि, बल्लेबाजों के बढ़िया प्रदर्शन के चलते भारत ने यह मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम किया।
3) जोगिंदर शर्मा – 57 रन
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 4 ओवर में 57 रन लुटाए थे। इंग्लिश बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ 6 चौके और 3 छक्के जड़े थे। इस दौरान दाएं हाथ के तेज गेंदबाज का इकॉनमी रेट 14.25 का रहा। हालांकि, अन्य गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के चलते नीली जर्सी वाली टीम ने यह मुकाबला 18 रन से अपने नाम किया था।
2) अर्शदीप सिंह – 62 रन
शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्शदीप ने 51 रन पिटवाए थे, लेकिन यह पहला मौका नहीं है, जब बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने बॉलिंग के दौरान अर्धशतक जड़ा है। इससे पहले 2 अक्टूबर 2022 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टी20 आई में उन्होंने 15.50 की इकॉनमी से 62 रन खर्च किए थे। इस दौरान उनके खिलाफ 4 चौके और इतने ही छक्के जमाए गए। अर्शदीप के ख़राब प्रदर्शन के बावजूद भारत ने यह मैच 16 रन से अपने नाम किया था।
1) युजवेंद्र चहल – 64 रन
युजवेंद्र चहल भारतीय टी20 आई क्रिकेट इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाज हैं। उन्होंने 21 फरवरी 2018 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन के मैदान पर 4 ओवर में 16.00 की इकॉनमी रेट से 64 रन लुटा डाले थे। मेजबान टीम के बल्लेबाजों ने चहल के खिलाफ 2 चौके 7 छक्के जड़े। इस हाई स्कोरिंग मैच को दक्षिण अफ्रीका ने 6 विकेट से अपने नाम किया था।