उमरान मलिक और जसप्रीत बुमराह
6 भारतीय गेंदबाज, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में फेंकी है सबसे तेज गेंद

क्रिकेट इतिहास में शोएब अख्तर, शॉन टैट और ब्रेट ली जैसे एक से बढ़कर एक तेज गेंदबाज हुए हैं। इनकी तेज रफ़्तार गेंदों पर रन जुटाना तो छोड़िए बल्लेबाज का क्रीज पर टिकना भी मुश्किल हो जाता था। भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) में भी कई प्रतिभाशाली गेंदबाज हुए, लेकिन उनके पास वो गति नहीं हुआ करती थी, जिससे बल्लेबाज के मन में खौफ आए।

हालांकि, अब स्थिति बदल चुकी है। टीम इंडिया (Team India) में ऐसे कई गेंदबाज हैं, जो आसानी से 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से गेंद फेंक सकते हैं। मंगलवार को भारत और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच तीन मुकाबलों की टी20 आई सीरीज के पहले मैच में मेजबान टीम के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने ऐसा ही कारनामा किया।

आज हमारे इस खास आर्टिकल में हम आपको 6 ऐसे ही भारतीय तेज गेंदबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकी है। चलिए नजर डालते है कि कौन हैं वे गेंदबाज –

6. नवदीप सैनी – 152.85 km/h

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले छठे भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने 2020 में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टी20 आई सीरीज में 152.85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से बॉल डाली थी। इस मैच में नवदीप ने चार ओवर में 18 रन खर्च कर दो विकेट चटकाए थे।

5. मोहम्मद शमी – 153.3 km/h

टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) सबसे तेज गति की गेंद डालने वाले पांचवे खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2014 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में 153.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी।

4. जसप्रीत बुमराह – 153.36 km/h

दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के नाम भारतीय क्रिकेट इतिहास की चौथी सबसे तेज गेंद दर्ज हैं, जो उन्होंने 2018-19 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान डाली थी। एडिलेड के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में बुमराह ने 153.36 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से गेंद फेंकी थी।

3. इरफ़ान पठान – 153.7 km/h

पूर्व भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) ने 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय मुकाबले में 153.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। इसके अलावा 2007 में खेले गए पहले टी20 विश्व कप में भी इरफ़ान ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान के 3 महत्वपूर्ण बल्लेबाजों का विकेट लिया था। वे एक टेस्ट मैच के पहले ओवर में तीन विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज भी हैं।

2. जवागल श्रीनाथ – 154.5 km/h

द मैसूर एक्सप्रेस के नाम से प्रसिद्ध जवागल श्रीनाथ (Javagal Srinath) भारत के अब तक के सबसे तेज गेंदबाज में से एक हैं। उन्होंने 9 वर्षों तक भारतीय पेस अटैक की अगुआई की थी। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 1999 विश्व कप में 154.5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंदबाजी की थी। अनिल कुंबले के अलावा जवागल ही ऐसे भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में 300 से अधिक विकेट चटकाए हैं।

1. उमरान मलिक – 155 km/h

मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ तीन मुकाबलों की टी20 आई सीरीज के पहले मैच में युवा भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने 155 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से गेंद डालकर इतिहास रच दिया। वे भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंद डालने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इस मुकाबले में 4 ओवर गेंदबाजी की और 24 रन खर्च कर दो विकेट झटके।

इतनी छोटी उम्र में तीनों फॉर्मेट खेल गए 3 भारतीय क्रिकेटर – VIDEO

YouTube video

Leave a comment