क्रिकेट और बॉलीवुड (Bollywood) का रिश्ता कुछ नया नहीं है. काफी समय से क्रिकेटर्स अभिनेत्रियों के बीच डेटिंग की अफवाहें रही हैं. कुछ जोड़े एक साथ रहने में कामयाब रहे, तो कई अन्य असफल रहे. आज हम ऐसे क्रिकेट प्लेयर्स की बात करेंगे, जिन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस को डेट तो किया, लेकिन उनके साथ शादी नहीं की और दूसरी लड़की को अपना जीवन साथी बनाने का फैसला किया. कौन से हैं वे टॉप-5 खिलाड़ी, आइये नज़र डालते हैं-
यह भी पढ़ें – साल 2023 में खेले जाने वाले 8 सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट
महेंद्र सिंह धोनी
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी बॉलीवुड फिल्म जूली की अदाकारा लक्ष्मी राय को डेट कर चुके हैं. लक्ष्मी दक्षिण की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में दिखाई दे चुकी हैं. हालांकि, पूर्व ब्यूटी क्वीन और दक्षिण भारतीय अभिनेत्री ने कुछ साल पहले सार्वजनिक रूप से अपने ब्रेकअप की चर्चा की थी. मालूम हो कि धोनी ने साक्षी के साथ शादी रचाई है और दोनों को एक प्यारी बेटी भी है.
विराट कोहली
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली बॉलीवुड की अदाकारा अनुष्का शर्मा से मिलने से पहले कई और लड़कियों को डेट कर चुके हैं. उनमें से, जिस एक ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं, वह थी विराट कोहली और इजाबेल लीट के बीच डेटिंग की अफवाह. इजाबेल ब्राजील की मशहूर मॉडल और एक्ट्रेस हैं. वह बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. इजाबेल आमिर खान के साथ फिल्म तलाश में नज़र आई थीं. इजाबेल और कोहली ने साल 2012 से 14 तक, यानी दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया, लेकिन जल्द ही उनका ब्रेकअप हो गया. वहीं, कोहली ने अनुष्का शर्मा के साथ शादी की है और दोनों को एक क्यूट बेटी भी है.
हार्दिक पांड्या
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने नतासा स्टेनकोविक से मिलने से पहले कई और लड़कियों को डेट किया. वे बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीता चोपड़ा को भी डेट कर चुके हैं. दोनों के बीच ट्विटर पर बातचीत शुरू हुई थी, जिसके बाद उन्होंने डेटिंग शुरू की. परिणीति ने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था, “सबसे शानदार साथी के साथ परफेक्ट ट्रिप, प्यार है!!!” इस पर हार्दिक पांड्या की प्रतिक्रिया थी, “क्या मैं अनुमान लगा सकता हूं?” हार्दिक और परिणीति के लिंकअप की अफवाहों ने एक समय खूब धूम मचाई थी. हालांकि, बाद में हार्दिक ने नतासा संग डेट करने के बाद उनके साथ शादी रचा ली. दोनों को एक प्यारा बेटा भी है.
युवराज सिंह
भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह बॉलीवुड की अभिनेत्री किम शर्मा को साल 2007 में डेट कर चुके हैं. युवराज और किम ने लंबे समय तक डेट किया, लेकिन इस जोड़ी ने हमेशा यह कहकर अफवाहों का खंडन किया कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त थे. हालांकि, दोनों ने लंबे समय तक डेटिंग करने के बाद शांति से अपने रिश्ते को खत्म कर लिया. मालूम हो कि युवराज सिंह ने बॉलीवुड अभिनेत्री हेज़ल कीच के साथ शादी की है.
सौरव गांगुली
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली और बॉलीवुड की अभिनेत्री नगमा 90 के दशक के दौरान एक दूसरे के करीब आए थे. दोनों के बीच डेटिंग की इन ख़बरों ने मीडिया का खूब ध्यान खींचा था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो यह जोड़ा बहुत प्यार में था, लेकिन सौरव ने अपनी पत्नी डोना के साथ रहने का विकल्प चुनकर इस प्रेम कहानी को समाप्त कर दिया.