भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। खबर सामने आ रही है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने किंग कोहली को एक खास प्रस्ताव दिया था, जिसे उन्होंने खारिज कर दिया। बीसीसीआई ने विराट को कहा था कि वह बैंगलुरु में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलकर टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दें।
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार, 33 साल के भारतीय क्रिकेटर ने बीसीसीआई (BCCI) को टेस्ट कप्तानी छोड़ने के फैसले अपने फैसले के बारे में बताया था, तब बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी की तरफ से उन्हें बेंगलुरू में समारोह के साथ विदाई मैच की पेशकश की गई थी।
इसपर किंग कोहली (King Kohli) ने जवाब देते हुए कहा था, “एक मैच से कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैं ऐसा नहीं हूं।” इसका मतलब है कि विराट कोहली ने अपनी टेस्ट टीम की कप्तानी के कार्यकाल का अंत टेस्ट सीरीज की हार के साथ किया।
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने से पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और साथी खिलाड़ियों को अपने फैसले के बारे में बताया था और उसके बाद उन्होंने बीसीसीआई सचिव जय शाह को अपने इस फैसले की जानकारी दी थी।