WWE के मौजूदा यूनिवर्सल चैम्पियन और ‘द बीस्ट’ के नाम से चर्चित ब्रॉक लेसनर रिंग में अपने किसी भी विपक्षी को चित करने का माद्दा रखते हैं. इसी कारण ब्रॉक लेसनर ने पिछले 15 महीनों से यूनिवर्सल चैंपियनशिप के टाइटल को अपने पास मेहफ़ूज़ रखा हुआ है. इतना ही नहीं वो अपने इस टाइटल को अब तक सफलतापूर्वक डिफेंड करते आए हैं.

मगर अब इस कहानी में एक नया ट्विस्ट आ गया है. दरअसल WWE के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने मंडे नाईट रॉ में ऐलान किया था कि आज दो ट्रिपल थ्रेट मैच होंगे, जहां उनके विजयी सुपरस्टार्स के बीच अगले हफ्ते मैच होगा, वहीं इसमें जीतने वाला सुपरस्टार समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लेसनर की चुनौती का सामना करेगा।

बता दें कि WWE यूनिवर्स में ‘द बिग डॉग’ के नाम से मशहूर रोमन रेंस और ‘द डॉमिनेटर’ बॉबी लैशले ने अपने-अपने ट्रिपल थ्रेट मैच जीत लिए हैं. अब दोनों का आमना-सामना अगले हफ्ते की रॉ में होगा, जो इस मैच को जीतेगा वो समरस्लैम में ‘द बीस्ट’ से भिड़ेगा। रेंस और लैशले, दोनों ही सुपरस्टार्स लेसनर को चित करने का माद्दा रखते हैं.

रैसलमेनिया 33 में ‘द डेड मैन’ अंडरटेकर को पराजित करने वाले रोमन रेंस रिंग में किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं, वहीं बॉबी लैशले भी अपने से कई ताकतवर विपक्षियों को चित कर चुके हैं. फिलहाल दोनों का मुक़ाबला अगले हफ्ते होने वाली रॉ में होगा। इन दोनों की चुनौती ब्रॉक लेसनर पर भारी पड़ सकती है.

Leave a comment