WWE सुपरस्टार कार्ट हॉकिंस ने मंगलवार को वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट इतिहास में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया। कार्ट इस दिन को भुलाने की कोशिश जरूर करेंगे क्योंकि वह अब लगातार 200 फाईट्स हार कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं।
आपको बता दें कि रॉ में कर्ट हॉकिंस का सामना जेम्स हार्डन के साथ था। हॉकिंस ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया और विपक्षी में जमकर मार लगाई। आखिर में वो मैच को समाप्त करने ही वाले थे कि अचानक बैरन कॉर्बिन रिंग में आ जाते हैं और जेम्स हार्डन पर अपना फिनिशर ‘एंड ऑफ डेज़’ लगा देते हैं और इस वजह से रेफरी मैच को रोक देते हैं तथा डिसक्वालीफिकेशन की वजह से कर्ट हॉकिंस मैच हार जाते हैं।
2007 से WWE से जुड़े कर्ट हॉकिंस की WWE में यह लगातार 200वीं हार थी। हॉकिंस ने 2008 में ग्रेट अमेरिकन बैश टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की थी। 2014 में WWE से अलग हो जाने के बाद हॉकिंस ने 2016 में फिर से बापसी की थी। उसके बाद से वो WWE में लगातार हार का सामना कर रहे है।
मैच हारने के बाद कर्ट हॉकिंस ने एक इंटरव्यू में कहा, “अब मैं बैरन कॉर्बिन को हरा कर अपनी लगातार मैच हारने की स्ट्रीक को खत्म करना चाहता हूं।“अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि कर्ट हॉकिंस अपनी लगातर मैच हारने की स्ट्रीक को कब और किसके खिलाफ तोड़ने में कामयाब होते हैं।