कई फैन्स का उस वक्त दिल टूट गया था जब रोमन रेंस ने दुनिया को बताया था कि उन्हें लगभग 11 सालों बाद एक बार फिर से ल्यूकीमिया से जूझना पड़ रहा है। रेंस को अपना यूनिवर्सल चैंपियनशिप का खिताब छोड़ना पड़ा था लेकिन उन्होंने जाते समय यह वादा किया था कि वह एक दिन रिंग में वापसी जरूर करेंगे। पिट्सबर्ग में वर्ल्ड ऑफ व्हील्स इवेंट के दौरान अपने फैंस से मिलने के दौरान रोमन का स्वास्थ्य पहले के मुकाबले बेहतर लग रहा था।
रोमन रेंस हमेशा ही अपने फैन्स की इज्जत करते हैं। यहां पर भी उन्होंने कुछ ऐसा ही करते हुए एक फैन को बेहद ही खास अंदाज में ऑटोग्राफ दिया। उनकी एक फैन ने उनसे ऑटोग्राफ लेना चाहा लेकिन सिक्योरिटी गार्ड्स ने फैन को रोमन रेंस को कलर पैन देने से रोक लिया, लेकिन रोमन रेंस ने ब्लैक और दूसरे कलर के मार्कर से ऑटोग्राफ दिया, ताकि वो फोटो पर सही से दिखे।
The security person didn’t let me give him my colored sharpie so he went over the black ink for me when I went up to the table? we don’t deserve him. pic.twitter.com/mFWz51nUey
— joeIene (@sarayascabello) February 8, 2019
रोमन रेंस ने अपने सभी फैंस से वादा किया था कि वह रिंग में वापसी करेंगे और उनकी रिकवरी को देखते हुए लग रहा है कि वाकई में उनके अंदर WWE में वापसी करने की क्षमता है। वहीं फैन्स भी उस दिन का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कब रेंस रिंग पर उतरते हुए अपने विरोधियों के छक्के छुड़ाएंगे।