वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट के इतिहास में कई ऐसे दिग्गज सुपरस्टार्स हुए हैं, जिन्होंने अपनी जबरदस्त ताकत की बदौलत WWE यूनिवर्स में जमकर सुर्खियां बटोरी हैं. WWE कंपनी के चेयरमैन विंस मैकमहोन ने भी रिंग में कई बार अपनी ताकत का हुनर दिखाया है, लेकिन आज हम ऐसे 3 पूर्व सुपरस्टार्स पर नज़र डालने वाले हैं, जिन्हें विंस मैकमहोन अपनी कंपनी में शायद वापस देखना पसंद करेंगे, लेकिन दो ऐसे पूर्व स्टार्स, जिन्हें WWE चेयरमैन कंपनी में नहीं देखना चाहेंगे.
गोल्डबर्ग- विंस मैकमहोन गोल्डबर्ग को अपनी कम्पनी में वापस ज़रूर देखना चाहेंगे. गोल्डबर्ग ने 2016 में WWE रिंग में 10 साल बाद वापसी करते हुए ब्रोक लेसनर को महज 90 सेकंडों में ही पराजित कर दिया था. इस लिहाज़ से गोल्डबर्ग अगर फिर से रिंग में वापसी करेंगे, तो मैकमहोन को शायद अच्छा लगेगा.
रायबैक- रायबैक को मैकमहोन शायद ही अपनी कंपनी में वापस देखना चाहेंगे. हालांकि उन्होंने WWE चेयरमैन के बारे में कुछ बुरी बात नहीं कही थी, लेकिन रायबैक की मैकमहोन के बेटी के पति ट्रिपल एच से गहमागहमी देखी जा चुकी है. इस घटना ने काफी तूल पकड़ लिया था, जिसके बाद मैकमहोन को
कोडी रोड्स- कोडी रोड्स के WWE छोड़ने के बाद उनके सभी फैंस काफी निराश हुए थे. वह एक शानदार सुपरस्टार हैं और उन्हें विंस मैकमहोन अपनी कंपनी में वापस ज़रूर देखना चाहेंगे. इस लिहाज़ से कोडी को वापसी ज़रूर करनी चाहिए.
क्रिस जेरिको- वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट में Y2J के नाम से मशहूर क्रिस जेरिको अपने समय में सबसे बेहतरीन सुपरस्टार्स में से एक हैं. हाल ही में उन्होंने ऑल एलाइट रेसलिंग का कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किया है. जेरिको के रिंग में वापस लौटने के बाद विंस मैकमहोन को ज़रूर ख़ुशी होगी.
सीएम पंक- विंस मैकमहोन पूर्व सुपरस्टार पंक को अपनी कंपनी में इसलिए वापस देखना नहीं चाहेंगे क्योंकि पूर्व चैंपियन पंक की ट्रिपल एच के साथ तगड़ी दुश्मनी देखी गई थी. हालांकि पंक को 2014 में विंस मैकमहोन के काफी करीब देखा गया था, लेकिन धीरे-धीरे उनके रिश्तों में दरार पड़ने लगी थी.