WWE के दिग्गज सुपर स्टार ट्रिपल एच को लेकर एक ताज़ा अपडेट सामने आ रही है. दरअसल, पूर्व क्रूज़र वेट चैंपियन एंजो अमोरे ने ट्रिपल एच पर बड़ा आरोप लगाया है. हाल ही में उन्होंने टाइटल मैच रेसलिंग के साथ एक साक्षरता में पूर्व WWE चैंपियन को लेकर कहा कि उन्होंने मुझे WWE कंपनी से निकालने की धमकी दी थी.

बकौल एंजो अमोरे, “मैं भी ट्रिपल एच की तरह ही गर्म दिगाम का इंसान हूं, जब कि उन्होंने मुझे कंपनी से निकालने के लिए धमकी भी दी थी.”

बता दें कि साल 2018 जनवरी में एंजो को वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट कंपनी से निकाल दिया गया था. इसके बाद उन्होंने रैपिंग में अपना करियर शुरू किया, जहां एंजो द रियल वैन के नाम से जाने जाते हैं. उन्हें WWE में लाने वाले भी ट्रिपल एच ही थे.

हालांकि एंजो का WWE करियर खुद के कारणों और बुरे बर्ताव की वजह से खत्म हुआ, लेकिन हाल ही में उन्होंने ट्रिपल एच पर कंपनी से निकालने का आरोप लगाया है.

 

Leave a comment