अपने से ज्यादा ताकतवर विपक्षियों को बुरी तरह से पटखनी देने वाले दिग्गज डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपर स्टार पेड्रो मोरालेस का 76 साल की उम्र में बुधवार को निधन हो गया. पूर्व सुपर स्टार ब्रेट हार्ट ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
Goodbye to a great friend. One of the kindest, wisest wrestlers I ever knew. When I first started in WWE, he told me: “You can’t stop talent.” I followed those words for the rest of my career. RIP Pedro Morales
— Bret Hart (@BretHart) February 13, 2019
बता दें कि उन्होंने 1959 में वर्ल्ड वाइड रैसलिंग फेडरेशन यानी डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूएफ की रिंग में अपना कदम रखा था. वो डब्ल्यूडब्ल्यूई इतिहास के पहले ट्रिपल क्राउन चैंपियन भी बने. इसके अलावा पेड्रो ने इंटरकॉन्टिनेंटल, हैवीवेट, यूनाइटेड स्टेट्स और टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती थी.
पेड्रो मोरालेस 1027 दिनों तक डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन भी रहे. 1995 में उन्हें हॉल ऑफ फेम में भी शामिल किया गया. इसके बाद दिग्गज रेसलर ने 1987 में डब्ल्यूडब्ल्यूई रिंग को अलविदा कह दिया.
ONE OF THE BEST EVER. THE PEDRO MORALES EXCELLENT WORKER. EXCELLENT BABY FACE. EXCELLENT BUSINESSMAN. EXCELLENT HUMAN BEING. RIP MY BROTHER. pic.twitter.com/ufUDakO8jw
— The Iron Sheik (@the_ironsheik) February 12, 2019