WWE यूनिवर्स में ‘द ब्रदर्स ऑफ़ डिस्ट्रक्शन’ के नाम से मशहूर अंडरटेकर और केन अपनी जोड़ी और ताकत के लिए हमेशा मशहूर रहे हैं. रिंग में ये दोनों भाई मिलकर अपने विपक्षियों को बुरी तरह पीटते हैं, वहीं वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट में इन दोनों की जोड़ी का कोई सानी नहीं है.

अंडरटेकर WWE यूनिवर्स में ‘द डेड मैन’ के नाम से भी जानें जाते हैं, वहीं 7 फुट के उनके भाई केन ‘बिग रेड मशीन’ के नाम से चर्चित हैं. अंडरटेकर ने अपने लंबे करियर के बीच सबको खुश होने के बहुत मौके दिए। वो काफी शांत रहने वाले सुपरस्टार हैं और वो सिर्फ अपने विरोधी को ध्वस्त करने में ही यकीन रखते हैं।

2001 में केन और ट्रिपल एच के बीच बुरी तरह से दुश्मनी चल रही थी. इस दौरान स्टोन कोल्ड ने भी ट्रिपल एच के साथ मिलकर केन को बुरी तरह से पीटा था। उस समय केन और अंडरटेकर ‘टैग टीम’ साथी हुआ करते थे. दोनों के बीच काफी बार दुश्मनी भी देखी जा चुकी है. मगर भाई के लिए भाई का प्यार समाप्त नहीं होता।

जब ट्रिपल एच और स्टोन कोल्ड केन को मार रहे थे, तब अंडरटेकर ने अपने भाई को बचाया। इतना ही नहीं उन्होंने ट्रिपल एच और स्टोन कोल्ड की जमकर धुनाई की. यहां तक की अंडरटेकर ने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को इतना मारा कि उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया.

देखिए वीडियो:

YouTube video

Leave a comment