‘बिग रेड मशीन’ केन को बुरी तरह से पीटने वाले स्टोन कोल्ड को शायद ये मालूम नहीं होगा कि केन के भाई अंडरटेकर उनका ऐसा हाल करेंगे, जिससे उनको हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ेगा। बता दें कि द डेड मैन ने ऑस्टिन को पीट-पीटकर ज़ख़्मी किया था.
हॉस्पिटल से वापस लौटे स्टोन कोल्ड की बाईं आंख पर पट्टी बंधी थी. वो चैयर लेकर रिंग में मौजूद अंडरटेकर से बदला लेने के लिए आए. इस दौरान ऑस्टिन का गुस्सा देखने लायक था, लेकिन अंडरटेकर की ताक़त और खौफ के आगे ऑस्टिन की एक ना चली, वहीं रिंग में मौजूद अंडरटेकर अपने विपक्षी को बुरी तरह से पीट रहे थे. मगर रिंग के नीचे खड़े स्टोन कोल्ड अंडरटेकर से बदला लेने का प्रयास ही करते रहे। आखिरकार उन्हें खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा था.
देखिए यह वीडियो:
