WWE यूनिवर्स में ‘द डेड मैन’ के टाइटल से चर्चित अंडरटेकर अपनी डरावनी छवि के लिए ख़ासा नाम कमा चुके हैं. अंडरटेकर को रिंग में देखने के लिए फैंस में काफी बैचेनी रहती है. दर्शक उनकी एक झलक पाने के लिए तरसते हैं. रैसलमेनिया 33 में WWE को अलविदा कह चुके अंडरटेकर दोबारा रिंग में वापसी करने वाले हैं. फैंस के लिए WWE ने यह शानदार खबर दी है।
ख़बरों के मुताबिक ‘द डेड मैन’ मैडिसन स्क्वायर गार्डन में होने वाले एक ख़ास इवेंट में नज़र आएंगे। इसका आयोजन 7 जुलाई 2018 को किया जाएगा। वो एक बार फिर से 8 साल बाद इस ऐतिसाहिस जगह पर वापसी करने वाले हैं। ‘अंडरटेकर’, रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ 6 मैन टैग-टीम मैच में केविन ओवेन्स, इल्यास और बैरन कॉर्बिन की टीम के खिलाफ़ रिंग में उतरेंगे।
इससे पहले अंडरटेकर, रैसलमेनिया-34 में जॉन सीना के कारण सुर्ख़ियों में रहे थे। इस दौरान ये कयास लगाए जा रहे थे कि रैसलमेनिया 34 में डेड मैन का सामना जॉन सीना से होगा। इसके लिए सीना ने अंडरटेकर को ललकारा भी था.
WWE के सबसे खतरनाक और शक्तिशाली रेसलर्स में से एक अंडरटेकर ने एमएसजी में कई यादगार मैच दिए हैं. उन्होनें रैसलमेनिया 20 में केन को पराजित किया था.
अंडरटेकर को लेकर WWE की स्टोरीलाइन पेचीदा नज़र आ रही है. वो WWE कंपनी के लिए हमेशा मुनाफे का सौदा साबित हुए हैं. शायद इसी वजह से वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट ने ‘द डेड मैन ‘ को उनके रिटायरमेंट के बावजूद अपनी स्टोरीलाइन में शामिल किया है. इससे पहले अंडरटेकर ने आखिरी बार WWE की रिंग में रॉयल रंबल में दस्तक दी थी, जहां उन्होंने सुपरस्टार रुसेव को कास्केट मैच में हराया था।
मैडिसन स्क्वायर गार्डन में अंडरटेकर ने लगभग अपने सभी बड़े मैच जीते हैं. मगर वर्तमान समय में उनकी उम्र 50 को पार कर चुकी है. अंडरटेकर अपने पुराने समय में बड़े फुर्तीले नज़र आते थे. अब भी उनमें अपने विरोधियों को ध्वस्त करने की काफी क्षमता है, लेकिन वो बात नहीं जो उनमें पहले हुआ करती थी.
अब देखने वाली बात यह होगी कि मैडिसन स्क्वायर गार्डन में अंडरटेकर अपने फैंस के लिए क्या ख़ास करेंगे। डेड मैन रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ एक ही टीम में नज़र आएंगे।