आज हम WWE यूनिवर्स में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले सुपरस्टार्स के बारे में जानेंगे। ख़बरों के मुताबिक उन रेसलर्स की फेहरिस्त में सबसे पहला नाम ब्रॉक लेसनर का है. WWE यूनिवर्स में ‘द बीस्ट’ के टाइटल से मशहूर ब्रॉक लेसनर एक साल में सबसे ज़्यादा रकम कमाने वाले रेसलर हैं. उनके अलावा और कौन-कौन इस सूची में शामिल हैं, आइये नज़र डालते हैं.   

ब्रॉक लेसनर : WWE यूनिवर्स में ‘द बीस्ट’ के नाम से मशहूर और वर्तमान समय में WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लेसनर रिंग के अंदर बड़े से बड़े रेसलर को हराने का माद्दा रखते हैं. रेसलमेनिया में अंडरटेकर को हराकर उनकी जीत की स्ट्रीक को समाप्त करने वाले ब्रॉक लेसनर एक वर्ष में 12 मिलियम डॉलर की कमाई करते हैं.

जॉन सीना: 15 बार के WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रह चुके जॉन सीना रिंग के अंदर अपने चुलबुले और निराले अंदाज़ के कारण खासे लोकप्रिय हैं. उन्हें दर्शकों का बखूबी साथ मिलता है. रेसलिंग के साथ-साथ हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बन चुके जॉन सीना एक साल में 8 मिलियन डॉलर की कमाई करते हैं.

ट्रिपल एच: अपने विरोधियों पर हमेशा कहर बनकर टूटने वाले पॉल माइकल उर्फ़ ट्रिपल एच WWE के चेयरमैन विन्स मिकमैन की बेटी स्टेपनी मिकमैन के पति हैं. शॉन माइकलस के साथ डीएक्स टीम का हिस्सा रह चुके ट्रिपल एच 1 साल में 3.8 मिलियन डॉलर की कमाई करते हैं.

रोमन रेन्स: WWE यूनिवर्स में अपनी कमांडो वाली छवि के लिए मशहूर रोमन रेंस बड़े से बड़े रेसलर को चित करने की क्षमता रखते हैं. तीन बार WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रह चुके रोमन रेंस 1 साल में 3.5 मिलियन डॉलर की रकम कमाते हैं.

डीन एम्ब्रोस: रोमन रेन्स के साथी और लगभग 5 सालों से WWE यूनिवर्स में अपनी ताकत का लोहा मनवा रहे डीन एंब्रोस 1 साल में 2.7 मिलियन डॉलर की कमाई करते हैं.

Leave a comment