WWE कंपनी अपने सुपरस्टार्स के साथ-साथ सेलेब्रिटीज़ को लेकर भी खासा सुर्ख़ियों में बनी रहती है. WWE रिंग में कई बार बड़े-बड़े हॉलीवुड सितारों को भी देखा जा चुका है. इतना ही नहीं वर्तमान में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी कई साल पहले WWE स्टोरीलाइन का हिस्सा रह चुके हैं. रिंग में कई सेलिब्रिटीज को WWE फैंस का प्यार मिलते देखा गया है, वहीं कुछ प्रसिद्ध व्यक्ति दर्शकों का प्यार पाने में असमर्थ होते हैं. आइये जानते हैं ऐसी ही टॉप-3 शख्सियतों के बारे में, जो कभी WWE का प्यार नहीं पा सके.  

डोनाल्ड ट्रम्प: वर्तमान समय में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रेसलमेनिया 23 के दौरान WWE रिंग में नज़र आए थे. ख़बरों के मुताबिक ट्रम्प इस कंपनी से एक शेयरहोल्डर के तौर पर जुड़े थे. इसके बाद उन्होंने एक साक्षात्कार के दौरान इस बात का अफ़सोस ज़ाहिर करते हुए कहा था कि उन्हें रेसलिंग के बिज़नेस में नहीं जाना चाहिए था. शायद इसी वजह से आज वो अमेरिका के प्रेसिडेंट हैं.

माइक टाइसन: दिग्गज बॉक्सर माइक टाइसन भी WWE के रिंग में नज़र आ चुके हैं. दरअसल, 90 के दशक में टाइसन कई बड़ी स्टोरीलाइन के साथ नजर आने लगे थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया कि बैकस्टेज में कई सुपरस्टार्स उनके साथ बदतमीजी से पेश आ रहे थे. इस वजह से अपने समय के सबसे खतरनाक बॉक्सरों में से एक माइक टाइसन ने WWE कंपनी को ज़्यादा तवज्जो नहीं दी.

 

विज खलीफा: मशहूर रैपर विज खलीफा WWE में दर्शकों को सम्बोधित करने के लिए एक गेस्ट के तौर पर आये थे और उन्हें ऑडियंस के लिए रैप करना था, लोकल ऑडियंस ने उनके गाते ही बू करना शुरू कर दिया। दर्शकों का यह रवैया विज को पसंद नहीं आया. इस घटना के बाद विज ने कहा था कि WWE फैंस से उन्हें इस तरह की उम्मीद बिलकुल नहीं थी. इसके बाद फिर कभी विज खलीफा ने WWE के लिए कोई प्रदर्शन नहीं किया।

Leave a comment

Cancel reply