वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट के इतिहास में अब तक स्मैक डाउन और रो की सबसे ज़्यादा लोकप्रियता रही है. जायंट गोंज़ल्स से लेकर अंडरटेकर तक कई योद्धाओं ने WWE के रिंग में अपना दम दिखाया है. वर्तमान समय में भी कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं, जो अपने से ताकतवर किसी भी विपक्षी को धूल चटाने की काबिलियत रखते हैं. उनमें जॉन सीना, ब्रोक लेसनर इत्यादि जैसे योद्धा मुख्य हैं.

फिलहाल हम WWE के उन सुपरस्टार्स की सूची पर नज़र डालेंगे, जिन्होंने मौजूदा समय में WWE के टाइटल्स जीते हुए हैं. तो आइये अब नज़र डालते हैं स्मैक डाउन एवं रो के चैंपियंस सुपरस्टार्स की सूची पर:

ब्रोक लेसनर, WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप: WWE में द बेस्ट के नाम से मशहूर ब्रोक लेसनर वर्तमान समय में रो में यूनिवर्सल चैंपियन हैं. उन्होंने यह टाइटल 2 नवंबर 2018 को ब्रोन स्ट्रॉमैन को पराजित कर अपने नाम किया था. ये इवेंट सऊदी अरब के रियाध में आयोजित हुआ था. तब से यह टाइटल ब्रोक लेसनर के पास मौजूद है.

रोंडा रूसे, WWE रो महिला चैंपियनशिप: WWE की सबसे खूबसूरत महिला सुपरस्टार्स में से एक रोंडा रूसे वर्तमान समय में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. उन्होंने 19 अगस्त 2018 को WWE पे-पर-व्यू स्मैकडाउन में अलेक्सा ब्लिस को पराजित कर WWE रो महिला चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था. ये इवेंट न्यूयॉर्क के ब्रूकलिन में आयोजित हुआ था.

डेनियल ब्रयान, WWE चैंपियनशिप: वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट इतिहास में ‘YES’ के टाइटल से लोकप्रिय डेनियल ब्रयान ने 13 नवंबर 2018 को स्मैकडाउन के लाइव इवेंट के दौरान एजे स्टाइल्स को हराकर इस खिताब पर कब्ज़ा जमाया था. कुछ समय पहले ब्रयान एक मैच के दौरान बुरी तरह से चोटिल भी हुए थे, जिसके बाद वह काफी समय तक रिंग से दूर रहे थे.

असुका, WWE स्मैकडाउन महिला चैंपियनशिप: अमेरिका की इस महिला सुपरस्टार ने WWE टेबल्स, चेयर्स एंड लेडर्स इवेंट के ट्रिपल थ्रेट मैच में पूर्व चैंपियन बैकी लिंच और चारलोट फ्लेयर को पराजित कर इस खिताब को अपने नाम किया था. ये इवेंट 16 दिसंबर, 2018 को केलिफोर्निया में आयोजित हुआ था.

Leave a comment