WWE के पूर्व चैंपियन जिंदर महल ने अपने साथी इलयास के साथ मिलकर सुपरस्टार रोमन रेन्स को बुरी तरह से पीट दिया। दोनों का मुकाबला सैथ रॉलिन्स और रोमन रेन्स के खिलाफ था। जिंदर महल और इलयास ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस मैच में जीत हासिल की।
दोनों ने मैच की शुरुआत से ही अपनी पकड़ बनाये रखी। मैच के दौरान जिंदर महल के साथी सुनील सिंह रिंग में चेयर लेकर आ गए। मगर रोमन रेन्स के साथी सैथ रॉलिन्स ने सुनील से चेयर छीन ली और सुनील को जमकर मार लगाई। इलयास ने इसी का फायदा उठाया और सैथ रॉलिन्स को पिन करते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।
मुकाबला जीतने के बाद भी इलयास ने जिंदर महल के साथ मिलकर सैथ रॉलिन्स और रोमन रेन्स दोनों की बुरी तरह से पिटाई लगाई, जिससे रोमन रेन्स जख्मी हो गए। खबरों के अनुसार रोमन रेन्स को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया गया।
लेकिन मैच के बाद रोमन रेन्स ने जिंदर महल को चेतावनी दी, वहीं जिंदर महल भी कहां बाज आने वाले थे। बैकस्टेज वो भी रोमन को कड़ी चुनौती दे रहे थे। इसके बाद रोमन रेन्स ने जिंदर महल को ढूंढ कर उनकी पिटाई लगाई। लड़ाई को बढ़ता देख WWE ऑफिशियलस ने आकर दोनों सुपरस्टार्स को एक दूसरे से अलग किया।