दिल्ली में चल रहे शूटिंग विश्व के लिए दो पाकिस्तानी शूटर्स को वीजा नहीं दिए जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी ने भारत के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। कमेटी ने भारत में आगामी खेलों के आयोजन पर रोक लगा दी है। आईओसी ने साथ ही सभी अंतरराष्ट्रीय खेल संघों से अपील की है कि वह भी भारत में खेलों का आयोजन न होने दें। दरअसल, पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा नहीं दिया गया था।

आईओसी का कहना है कि प्रतिस्पर्धा में भाग लेने आ रहे खिलाड़ियों को वीजा न देना ओलंपिक चार्टर के उसूलों के खिलाफ है। कोई भी मेजबान देश इस तरह का भेदभाव खिलाड़ियों के साथ नहीं कर सकता। कमेटी ने आखिरी वक्त तक इस मसले को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन भारत की ओर से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा नहीं दिया गया। जिसके बाद आईओसी की ओर से यह फैसला लिया गया है।

हालांकि भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के अध्यक्ष रनिंदर सिंह ने कहा कि वे अभी भी मामले के समाधान की तलाश में हैं। उन्होंने कहा, ”अभी कुछ रद्द नहीं हुआ है, हमें कुछ पता नहीं है, हम इंतजार कर रहे हैं बैठकें हो रही है और आईओसी तथा सरकार इस पर नजर रखे हुए हैं। हर कोई मेहनत कर रहा है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ और यह दुर्भाग्यपूर्ण है।”

बता दें कि गुरूवार से दिल्ली के डा. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में प्रतियोगिता जारी है। इससे 2020 टोक्यो ओलंपिक के लिए 16 कोटा हासिल किये जा सकते थे, जिन्हें अब रद्द कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि पुलवामा में आतंकी हमले में देश के 42 जवान शहीद हो गये थे। पाकिस्तान में पल रहे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेवारी ली थी। जिसके बाद से भारत पाकिस्तान पर लगातार चौतरफा दबाव बना रहा है।

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें

www.facebook.com/crictodayhindi

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें

www.youtube.com/user/crictodaytv

हमें ट्विटर पर फ़ॉलो करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

www.twitter.com/CrictodayHindi

क्रिकटुडे हिंदी का इन्स्टाग्राम पेज फ़ॉलो करें

www.instagram.com/crictodayhindi

Leave a comment