डब्ल्यूडब्ल्यूई की खूबसूरत दिवास में से एक स्टेफनी मैकमैहन अब अभिनय के क्षेत्र में भी अपनी पहचान बनाना चाहती हैं। ख़बरों के मुताबिक वह अंडरवर्ल्ड बॉस के एक एपिसोड में नज़र आने वाली हैं।
पूर्व WWE महिला चैंपियन स्टेफनी को बचपन से ही अभिनय का शौक है, जब भी कभी उनको वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट में दिखाया जाता है, तो उनकी अदाएं हमेशा देखने लायक होती हैं। इसके अलावा वो कई बार WWE महिला चैंपियन भी रह चुकी हैं। इस बीच WWE ने यह घोषणा करते हुए बताया कि स्टेफनी मैकमैहन इस महीने के अंत में अंडरवर्ल्ड बॉस के एक एपिसोड में हिस्सा लेंगीं।
बताते चलें कि इस शो को पहले ही फिल्माया जा चुका है और इसको 15 जून को सीबीएस पर प्रसारित किया जाएगा। स्टेफनी मैकमैहन WWE के सबसे चर्चित महिलाओं में से एक हैं। अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि WWE रिंग के बाहर पूर्व महिला चैंपियन अभिनय के क्षेत्र में कैसा प्रदर्शन करती हैं। क्या स्टेफनी फाइटिंग की तरह अभिनय के क्षेत्र में भी अपनी अलग पहचान बना पाएंगी?
कई WWE सुपरस्टार्स के लिए भी यह सीज़न काफी व्यस्त होने जा रहा हैॉ। सूत्रों के अनुसार GLOW का अगला सत्र इस महीने के आखिर में शुरू होगा। इसमें कई सुपरस्टार्स के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस लिहाज से WWE दुनिया के लिए यह सत्र अभिनय को लेकर काफी व्यस्त होगा।