WWE के सबसे खतरनाक योद्धाओं में से एक ब्रोक लैसनर काफी लंबे समय से टीवी पर नज़र नहीं आए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि वे अगले साल यानी 2020 में होने वाली पीपीवी रॉयल रंबल में वापसी कर सकते हैं. हाल ही में पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बॉबी लैश्ले ने लैसनर को चुनौती पेश की है. लैश्ले अब लैसनर से दो-दो हाथ करना चाहते हैं.
उन्होंने कहा, “2020 एक ऐसा साल है, जहां बड़े मैच होंगे. लोग मेरे और लैसनर के मुकाबले के बारे में बात कर रहे हैं. हमारे बीच फैंस कई तरह की तुलना कर रहे हैं. अगर लोग मुझे प्यार नहीं करते और हील के तौर पर लैसनर के सामने रखते हैं तो फिर इसके लिए मैं सौ प्रतिशत डाउन हो जाऊंगा, लेकिन फैंस को ये भी पता है कि मैं क्या कर सकता हूं.”
उन्होंने कहा, “जैसा कि मैंने लाना के साथ किया. ये मौका भी मुझे फैंस ने ही दिया है और इस कैरेक्टर के बाद अब लैसनर के साथ फैंस मुझे देखना चाहते हैं. ये मैच ज़रुर होना चाहिए.”
गौरतलब है कि इस साल के आखिरी रॉ के एपिसोड में लिव और रूसेव ने लैश्ले और लीना की शादी को बर्बाद कर दिया था.