WWE डीवा शार्लेट एक फैन को WWE लाइव इवेंट का टिकट फ्री उपलब्ध कराकर सुर्ख़ियों बटोर रही हैं। शार्लेट रिंग में चाहे अपने प्रतिद्वंद्वीओं को चित करती रही हों, लेकिन रिंग के बाहर वो एक बड़े दिल वाली महिला हैं।

शार्लेट से फ्री में टिकट पाने वाले ड्रियू नाम के फैन ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

उसने ट्वीट कर लिखा, “शार्लेट आपसे मिलकर बहुत खुशी हुई। WWE लाइव इवेंट्स के टिकट उपलब्ध कराने के लिए आपका धन्यवाद। यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।”

ख़बरों के मुताबिक़ दोनों की मुलाक़ात एक जिम में हुई थी, जहां दोनों ने काफी देर तक बात की. वहीं शार्लोट WWE रिंग के अंदर हील, बेबीफेस आदि जैसे किरदारों में नज़र आ चुकी हैं. लेकिन रिंग के बाहर वो वाकई में एक बड़े दिल वाली महिला हैं।

Leave a comment

Cancel reply