WWE के मौजूदा यूनिवर्सल चैम्पियन ब्रॉक लेसनर अपने किसी भी विपक्षी को चित करने का माद्दा रखते हैं. इसी वजह से लेसनर पिछले 15 महीनों से यूनिवर्सल चैंपियनशिप के टाइटल को अपने पास रखे हुए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अपने यूनिवर्सल चैम्पियनशिप टाइटल को अब तक सफलतापूर्वक डिफेंड किया है.

दरअसल 25 जुलाई 2016 को WWE ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप का निर्माण किया था. इसके बाद समर स्लैम में फिन बैलर और सेथ रोलिंस का मुकाबला हुआ, जिसमें फिन बैलर डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्सल चैंपियन बने थे, लेकिन रॉ में उन्हें चोट के चलते इस चैंपियनशिप को छोड़ देना पड़ा. इसके बाद द बीस्ट रेसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बने थे. इससे पहले सर्वाइवर सीरीज़ 2016 में गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के बीच हुए एकतरफा मुक़ाबले को लेकर किसी ने भी अंदाजा नहीं लगाया था। गोल्डबर्ग ने आते ही 2 स्पीयर और 1 जैकहैमर लगाकर सिर्फ दो मिनट में यह मैच अपने नाम कर लिया था।

मगर ब्रॉक लेसनर एक ऐसे खतरनाक रेसलर हैं, जो पलक झपकते ही अपने बड़े से बड़े विरोधी को चित कर देते हैं. फिलहाल रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रॉक लेसनर समरस्लैम 2018 में अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप बेल्ट हार जाएंगे। इतना ही नहीं हाल ही में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ब्रॉक लेसनर को लेकर बयान भी जारी किया है. मनी इन द बैंक फाइट में 7 दिग्गज सुपरस्टार्स को धूल चटाकर ब्रीफकेस हासिल करने वाले ब्रॉन स्ट्रोमैन ने कहा कि WWE में उनका अगला निशाना ब्रॉक लेसनर हैं.

अगर WWE इन दोनों के बीच दुश्मनी की स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाता है तो ब्रॉन स्ट्रॉमैन हर हाल में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के टाइटल पर कब्ज़ा करना चाहेंगे, वहीं ब्रॉक लेसनर ने भी आखिरी 15 महीनों से बेल्ट को अपने पास महफूज़ रखा हुआ है. इसको देखते हुए ब्रॉक लेसनर भी आसानी से नहीं हारेंगे। स्ट्रॉमैन को द बीस्ट से टाइटल हासिल करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना होगा। मिस्टर मनी इन द बैंक बनने के बाद स्ट्रॉमैन ने ट्विटर के जरिए लिखा, “मैं मिस्टर मनी इन द बैंक बन चुका हूं और अब मेरा अगला टारगेट ब्रॉक लेसनर है.”

इससे पहले ब्रॉन स्ट्रॉमैन ने रॉ में कोहराम मचाया था. स्ट्रोमैन ने रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल के ऑफिस की कुर्सियां, दीवार पर लगी एलसीडी और अन्य सामान को तहस नहस कर दिया था। आग बबूला हुए स्ट्रॉमैन यहीं नही रूके, इसके बाद उन्होंने एक ट्रक को भी पलट दिया था। ट्रक पलटने के बाद स्ट्रोमैन रिंग की ओर रवाना हुए। इसके बाद उन्होंने WWE के कॉमेंटेर माइकल कोल को पकड़ा और सटेज से नाचे फेंक दिया था।

इस लिहाज़ से ब्रॉन स्ट्रॉमैन की चेतावनी ब्रॉक लेसनर को बहुत भारी पड़ सकती है. दूसरी तरफ रैसलमेनिया में द अंडरटेकर को हराकर उनकी स्ट्रीक को तोड़ने वाले ब्रॉक लेसनर भी किसी से कम नहीं हैं. वो भी आखिरी डेढ़ साल से यूनिवर्सल चैंपियन बने हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि WWE इन दोनों की स्टोरीलाइन को किस एंगल से पेश करती है.

Leave a comment