विश्व के सबसे बड़े और खूंखार आतंकी संगठनों में से एक अलकायदा ने सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को अपने देश में WWE इवेंट कराने को लेकर जान से मारने की धमकी दी है। अलकायदा ने सऊदी के शहज़ादे को कड़ी चेतावनी देते हुए डब्ल्यूडब्ल्यूई के रॉयल रम्बल पीपीवी के आयोजन के खिलाफ आगाह किया है।
आपको बता दें कि रॉयल रम्बल WWE का एक स्पेशल इवेंट है, जो हर साल दुनिया के अलग अलग देशों में आयोजित होता है। इसी की भांति 2017 का रॉयल रम्बल पीपीवी सऊदी अरब में आयोजित हुआ था, जिसको लेकर अलकायदा ने सऊदी अरब के शहज़ादे को कड़ी चेतावनी दी है। सूत्रों के अनुसार अलकायदा इसको लेकर प्रिंस ऑफ़ सऊदी को निशाना बना सकता है।
गौरतलब है कि सऊदी अरब के एक्सेलेंसी टर्की अल शेख और WWE चेयरमैन विंस मैकमेहन के बीच हुए समझौता के बाद अप्रैल में सऊदी अरब के किंग अबदुल्लाह शहर में छह घंटे तक WWE के स्पेशल इवेंट रॉयल रंबल का आयोजन किया गया था। जिसके बाद अब आतंकी संगठन अलकायदा ने सख्त तौर पर नाराज़गी ज़ाहिर की है।
प्रिंस ऑफ़ सऊदी अरब सलमान अपने देश में कई बदलाव ला रहे हैं, जिनमें महिलाओं को वाहन चलाने की अनुमति देना और सिनेमाघरों पर लगे बैन को हटाना आदि शामिल है।