WWE इतिहास में कई सुपरस्टार्स ने रिंग में अपने से ताकतवर विपक्षियों को चित किया है, वहीं वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट में उन सुपरस्टार्स की लोकप्रियता का कोई सानी नहीं होता. उन योद्धाओं में कुछ WWE चैंपियन बनते हैं, तो कुछ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन होते हैं. आज हम ऐसे ही पांच सुपरस्टार्स के बारे में जानेंगे, जिन्होंने सबसे ज़्यादा बार WWE चैंपियनशिप अपने नाम की है.

5. हल्क होगन: इस सूची में पांचवां स्थान हल्क होगन का है. उन्होंने 6 बार WWE चैंपियनशिप, 6 बार WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है. ‘हल्कमेनिया’ टाइटल से प्रसिद्ध हल्क होगन ने अपने WWE करियर मे कुल 12 वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती.

4. रैंडी ऑर्टन: ‘द वाइपर’ के नाम से चर्चित रैंडी ऑर्टन ने 13 बार WWE वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया है, जिसमें 4 वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप और नौ WWE चैंपियनशिप शामिल हैं. सबसे कम उम्र में WWE चैम्पियन बनने का रिकॉर्ड भी रैंडी ऑर्टन के नाम है.

3. ट्रिपल एच: ट्रिपल एच ने अपनी सबसे पहली WWE चैंपियनशिप 1999 में मैनकाइंड को हराकर जीती थी. उन्होंने अपने WWE करियर में 9 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप और 5 बार WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप का टाइटल अपने नाम किया. ट्रिपल एच इस कारनामे को 14 बार अंजाम दे चुके हैं.

2. रिक फ्लेयर: रिक फ्लेयर ने 16 बार WWE चैंपियनशिप बेल्ट अपने नाम की है. WWE यूनिवर्स में नेचर बॉय के नाम से लोकप्रिय रिक फ्लेयर 8 बार एनडब्ल्यूए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन, 6 बार WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियन और 2 बार WWE चैंपियन रहे हैं.

1. जॉन सीना: इस फेहरिस्त में शीर्ष पर बने जॉन सीना ने 16 बार WWE चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है. इस सुपर स्टार ने 13 बार WWE चैंपियनशिप और 3 बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती हैं. हालांकि दिग्गज सुपरस्टार ‘नेचर बॉय’ रिक फ्लेयर भी 16 बार WWE चैम्पियन रह चुके हैं, लेकिन रिक फ्लेयर अब रिंग में नज़र नहीं आते, वहीं जॉन सीना इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.

Leave a comment