PAK v AUS: कराची टेस्ट में पाकिस्तान की बढ़िया बल्लेबाजी, मैच हुआ ड्रॉ, देखिए तस्वीरें
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने कराची टेस्ट की चौथी पारी में 196 रनों की कप्तानी पारी खेलकर टेस्ट मैच ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई. इसके लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने ताली बजाकर बाबर आजम की हौसलाअफजाई की. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने कराची टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 160 रनों की ज़बरदस्त पारी खेली. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण शतक ठोंका. उन्होंने मैच की चौथी पारी में 196 रन बनाए. इस दौरान दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज ने 425 गेंदों का सामना किया.पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने कराची टेस्ट की चौथी पारी में डटकर बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए मैच ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई. रिजवान अंत तक नाबाद रहे और 177 गेंदों में 104* रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे.कराची टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से गले मिले.