मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. उन्होंने क्रिकेट में इतने सारे रिकॉर्ड्स बनाए हैं जहां तक पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं है.
क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर का जितना बड़ा नाम है, उनका घर भी उतना ही खूबसूरत है. आइए आपको उनके घर की कुछ फोटोज दिखाते हैं जिसकी खूबसूरती आपका दिल जीत लेगी.
सचिन तेंदुलकर का घर बांद्रा वेस्ट में पेरी क्रॉस रोड पर स्थित है. सचिन इसी बंगले में अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं. ये घर मास्टर ब्लास्टर ने साल 2007 में 39 करोड़ रुपए में खरीदा था.
घर में कई फ्लोर्स हैं साथ ही दो बेसमेंट हैं. घर में ही शानदार गार्डन भी है जिसे दुनिया भर के एक से एक नायाब पौधो से सजाया गया है.
सचिन ने अपने घर का एक बड़ा हिस्सा भगवान और मंदिर को समर्पित किया हुआ है. सचिन तेंदुलकर के घर का मंदिर वाकई बेहद शानदार है.
सचिन तेंदुलकर का ये घर 6000 स्कवायर फिट में बना हुआ है. अब इस पूरे घर की कीमत लगभग 100 करोड़ की है.