By Rahul karki

जसप्रीत बुमराह ने रवींद्र जडेजा के बड़े गेंदबाजी रिकॉर्ड की बराबरी की है

जसप्रीत बुमराह 2022 में वनडे और टेस्ट में पांच विकेट चटकाने वाले एकमात्र भारतीय हैं।

बुमराह एक साल में SENA देशों में ODI और टेस्ट में 5 विकेट हॉल लेने वाले दूसरे भारतीय हैं।

रवींद्र जडेजा ने 2013 में यह कारनामा किया था।

बुमराह ने जुलाई में वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ 6/19 का आंकड़ा हासिल किया था।

वहीं, मार्च में बुमराह ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में एक पारी में 24 रन खर्च कर 5 विकेट चटकाए थे।