IPL 2022 : 7 खिलाड़ी जिनके रिटेन होने के कोई आसार नहीं

रिटेन  करने का नियम चाहे जो बने, कुछ स्टार खिलाड़ी ऐसे हो सकते हैं जिन्हें रिलीज़ किया जाना लगभग तय है- नीलामी पूल में फिर से अपनी किस्मत आज़माने के लिए।

1. केदार जाधव

आईपीएल में अनुभवी पर हाल फिलहाल ऑरेंज आर्मी के किसी काम नहीं आ  रहे- हालांकि नीलामी में 2 करोड़ रुपये  में खरीदा था। आईपीएल 2021 के पहले राउंड में 4 मैचों में सिर्फ 40 रन बनाए।

2. हरभजन सिंह

इस अनुभवी ऑफ स्पिनर को आईपीएल 2021 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लाइफ लाइन दी। कोई फायदा नहीं हुआ और आईपीएल 2021 के पहले राउंड में सिर्फ तीन मैच खेले बिना कुछ ख़ास किए।

3. क्रिस गेल

यूनिवर्स बॉस आखिर कब तक खेलेंगे? पंजाब किंग्स ने उन्हें कॅरियर आगे बढ़ाने का मौका दिया था। आईपीएल 2021  के पहले राउंड में 8 मैच में 178 रन  बिना कोई 50 बनाए।

4. डेविड वार्नर

सनराइजर्स हैदराबाद ने तो 2021 सीज़न के बीच में ही अपने कप्तान को बेंच पर बैठा दिया था। जब उनके पास केन विलियमसन, राशिद खान और भुवनेश्वर कुमार मौजूद हैं रिटेन करने के लिए तो नए नज़रिए की तलाश में महंगे वार्नर को क्यों रखेंगे?

5. ग्लेन मैक्सवेल

सुनने में भले ही अजीब लगे पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभवतः ग्लेन मैक्सवेल को रिटेन नहीं करेंगे। असल में आईपीएल 2021 के पहले राउंड में 6 पारी में 2 फिफ्टी के साथ 223 रन बनाने के बावजूद वे रिटेन की लिस्ट में फिट नहीं हो पा रहे हैं।

6. बेन  स्टोक्स

राजस्थान रॉयल्स के लिए बेन स्टोक्स बड़ा नाम हैं पर उनके साथ जो अनिश्चितता जुड़ गई है कि कब तक क्रिकेट से दूर रहेंगे- उसी को देखते हुए टीम ऐसा खिलाड़ी चाहेगी जिसका खेलना पक्का हो। उनके पास क्रिस मॉरिस तो हैं ही।

7. क्विंटन डी कॉक

रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक, कीरोन पोलार्ड, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट जैसे खिलाड़ियों का नाम उनके सेंट्रल पूल में है। आईपीएल 2021 के पहले राउंड में  6 पारी में 155 रन बनाए।