एमएस धोनी और विराट कोहली को पछाड़ हार्दिक पांड्या ने बनाया नया रिकॉर्ड

By Rahul karki

हार्दिक पांड्या भारत के लिए पहले 6 T20I आई में कप्तानी करते हुए सर्वाधिक मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

हार्दिक ने रोहित शर्मा के कीर्तिमान की बराबरी करते हुए पहले 6 में से 5 T20I जीत लिए हैं।

वहीं, विराट कोहली ने बतौर कप्तान पहले 6 से में से 4 T20I जीते थे।

जबकि एमएस धोनी ने अपने पहले 6 T20I में कप्तानी करते हुए 3 जीत थे।

हार्दिक को फ़िलहाल T20 टीम का कार्यवाहक कप्तान बनाया गया है, लेकिन BCCI उन्हें फुल टाइम कप्तान बनाने पर भी विचार कर रहा है।