पीसीबी द्वारा अध्यक्ष पद से निकाले जाने के बाद रमीज राजा के 5
बड़े बयान
By Rahul karki
1. नजम सेठी को पीसीबी चीफ बनाने के लिए बोर्ड का पूरा संविधान बदल दिया गया।
2. नजम सेठी ने कभी बल्ला तक नहीं उठाया। उनका क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं है।
3. नजम सेठी को सुर्खियों की
जरूरत है और वह क्रिकेटरों
का सम्मान नहीं करते हैं।
4. पाकिस्तान की FIA की तरह 17 लोगों ने मेरे ऑफिस पर छापा मारा।
5. पीसीबी ने मुझे अपना सामान ऑफिस से बाहर ले जाने की भी इजाजत नहीं दी।
PCB अध्यक्ष की कुर्सी जाने से नाराज़ हुए रमीज राजा, नए प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप