टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले खिलाड़ी

CRICKET TODAY

By: RAHUL KARKI

बाबर आजम ने गुरुवार को अपने बेहतरीन पारी की मदद से पेशावर जाल्मी को पीएसएल के फाइनल में पहुंचाया।

उन्होंने 39 गेंद में 64 रन की पारी खेली और इस दौरान 10 चौके लगाए।

इसके साथ ही बाबर ने सबसे तेज 9000 टी20 रन बनाने का क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

देखिए पूरी सूची

बाबर आजम - 245 पारी

क्रिस गेल - 249 पारी

विराट कोहली - 271 पारी

डेविड वॉर्नर - 273 पारी

एरोन फिंच - 281 पारी

‘बाबर आज़म वनडे और टी20 प्रारूप के अच्छे बल्लेबाज नहीं हैं’