6 गेंदबाज, जो टी20 विश्व कप 2021 में चटका सकते हैं  सबसे ज्यादा विकेट

आईसीसी टी20 विश्व कप 2021,  17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच  संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा. आज हम ऐसे टॉप-6 खिलाड़ियों की बात करेंगे, जो टी20 क्रिकेट के इस सबसे बड़े महाकुंभ में यानि आईसीसी टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट हासिल कर सकते हैं.

जसप्रीत बुमराह

भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को यॉर्कर किंग के नाम से भी जाना जाता है. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अभी तक 49 टी20 आई मुकाबलों में 59 विकेट चटकाए हैं.

कगिसो रबाडा

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ़्रीकी टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा हैं. उन्हें सटीक लाइन लेंथ और तूफानी रफ़्तार वाली गेंदबाजी के लिए जाना जाता है. उन्होंने अभी तक 32 टी20 आई मुकाबलों में 39 विकेट चटकाए हैं.

राशिद खान

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज लेग स्पिनर राशिद खान इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं. दाएं हाथ के इस फिरकी गेंदबाज को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर्स में गिना जाता है. उन्होंने अभी तक 51 टी20 आई मुकाबलों में 95 विकेट चटकाए हैं.

आदिल राशिद

इस फेहरिस्त में चौथा नाम इंग्लैंड के दिग्गज लेग स्पिनर आदिल रशीद का है. उन्हें कहर बरपाती गेंदबाजी के लिए जाना जाता है. रशीद ने अभी तक 62 टी20 आई मुकाबलों में 65 विकेट चटकाए हैं.

पेट कमिंस

दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अभी  तक 30 टी20 आई मुक़ाबलों में 37 विकेट चटकाए हैं. कमिंस को तूफानी गेंदबाजी के साथ-साथ विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए भी जाना जाता है.

तबरेज़ शम्सी

उन्होंने अभी तक 39 टी20 आई  मुकाबलों में 45 विकेट चटकाए हैं. वे टी20 विश्व कप 2021 में सर्वाधिक  विकेट हासिल कर सकते हैं.