2018 का विंबलडन सीज़न शुरू होने के कगार पर है, साथ ही स्विट्ज़रलैंड के दिग्गज टेनिस स्टार और मौजूदा चैम्पियन रोज़र फेडरर अपने टाइटल को बचाने की कोशिश ज़रूर करेंगे। फेडरर ने अब तक 8 बार विंबलडन का खिताब जीता है. दूसरी तरफ 11 बार फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम करने वाले राफेल नडाल भी इस फेहरिस्त में शामिल हैं. उन्होंने विंबलडन के टाइटल पर अब तक दो बार कब्ज़ा जमाया है. इन दोनों के साथ और किन-किन खिलाड़ियों पर रहेगी नज़र, आइये जानते हैं.
डोमिनिक थीम: 25 वर्षीय इस खिलाड़ी को टेनिस का अगला चैंपियन माना जा रहा है. उनमें अपने विरोधियों को पटखनी देने की काफी क्षमता है. डोमिनिक ने इस साल ल्योन ओपन के टाइटल पर कब्ज़ा जमाया था. इतना ही नहीं मई में थीम ने मैड्रिड ओपन के खिताबी मुक़ाबले में हार का सामना किया था, लेकिन उन्होनें अपने शानदार खेल के बलबूते खासी सुर्खियां बटोरी थीं. थीम विंबलडन 2018 में भी अपने इसी शानदार प्रदर्शन को जारी रखने की कोशिश करेंगे।
एलेक्सेंडर ज्वेरेव: 22 वर्षीय जवेरेव ने मई 2018 में संपन्न मैड्रिड मास्टर्स के फाइनल मुक़ाबले में थीम को हराकर खिताब पर अपना कब्ज़ा जमाया था. इससे पहले अप्रैल 2018 में जवेरेव ने बावेरियन इंटरनेशनल टेनिस चैंपियनशिप टाइटल को अपने कब्ज़े में लिया था. एलेक्सेंडर ज्वेरेव अपने इस जीत के कारवां को और आगे तक ले जाने की कोशिश करेंगे।
मार्टिन सिलिक: क्रोएशिया के 30 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी मार्टिन सिलिक ने विंबलडन के आखिरी सत्र के फाइनल में हार का सामना किया था. इस मुक़ाबले को वो चोट के कारण हार गए थे. इतना ही नहीं 2018 में मार्टिन सिलिक ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में भी हार का सामना किया था. अब देखने वाली बात यह होगी कि मार्टिन सिलिक आगामी विंबलडन के सीज़न में कैसा प्रदर्शन करते हैं.