भारत में कई प्रकार के खेल खेले जाते हैं. लॉन टेनिस भी इन खेलों से काफी पीछे नहीं है. फैंस टेनिस का खुलकर समर्थन करते हैं. उनमें कुछ दर्शकों को टेनिस का खेल देखने में आनंद तो आता है, परन्तु वो इस खेल के कई महत्वपूर्ण नियमों से अनजान होते हैं
आज हम टेनिस के ड्यूस और सर्विस ब्रेक नियमों के बारे में जानेंगे साथ ही यह भी जानेंगे कि टेनिस के खेल में इसका क्या महत्त्व होता है.
मान लीजिए, पहले 3 अंक मैंने ले लिए और मेरा स्कोर हो गया 40-0. फिर आपने ऐसे शॉट लगाए कि मैं गेंद का रिटर्न ना कर पाया और आपने भी 3 अंक ले लिए, दोनों का स्कोर हुआ 40-40. लॉन टेनिस में ये ही स्थिति ड्यूस कहलाती है.
अब 40-40 के स्कोर पर अगर अंक आपने ले लिया तो इस स्थिति को एडवांटेज़ कहते हैं, जब तक कोई 2 अंकों का अंतर न बना ले, तब तक खेल चलता रहेगा. अगर ड्यूस पर हमने 2 ऐसे शॉट मारे कि गेम हम जीत गए, तो यह सर्विस ब्रेक कहलाता है.