स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 11वीं बार फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने खिताबी मुक़ाबले में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को हराया।

वर्ल्ड नंबर एक खिलाड़ी नडाल की ग्रैंड स्लैम में यह 17वीं खिताबी जीत है. इतना ही नहीं नडाल सबसे ज़्यादा ग्रैंड स्लैम जीत के मामले में दूसरे खिलाड़ी भी बन गए हैं. इस फेहरिस्त में उनसे आगे सिर्फ स्विट्ज़रलैंड के दिग्गज टेनिस प्लेयर रोज़र फेडरर हैं. फेडरर ने 20 बार ग्रैंड स्लैम का खिताब अपने नाम किया है.

फ्रेंच ओपन के खिताबी मुक़ाबले में राफेल नडाल ने डोमिनिक थीम को 6-4, 6-3, 6-2 से एकतरफा पराजित कर खिताब पर अपना कब्ज़ा जमाया। राफेल नडाल ने 11वीं बार फ्रेंच ओपन का पुरुष एकल का खिताब अपने नाम किया।

इससे पहले महिला एकल के फाइनल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हैलेप ने यूएसए की स्लोआने स्टीफंस को 3-6, 6-4, 6-1 से पराजित कर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था।

Leave a comment