भारतीय टेनिस की सनसनी सानिया मिर्ज़ा को भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री से फुटबॉल मैच का टिकट मांगना महंगा पड़ गया, जिसके बाद फैंस ने सानिया को जमकर ट्रोल किया.

दरअसल सुनील छेत्री ने हाल ही में लोगों से फुटबॉल मैच देखने के लिए मैदान में आने की अपील की थी, जिसका टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी जमकर समर्थन किया था. अब टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा ने भी ट्वीट कर सुनील छेत्री का समर्थन किया है.

सानिया ने ट्वीट कर लिखा, “क्या मुझे टिकट प्राप्त हो सकते हैं?” पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की पत्नी के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उनको जमकर ट्रोल किया. एक रुद्रेश रनास्वी नामक यूज़र ने सानिया के बारे में लिखा,”पाकिस्तान से फुर्सत मिले तब ना आपको.” इसके अलावा चौधरी राजेश रणवा नाम के यूज़र ने कहा, “मेरे पास एक अतिरिक्त टिकट है, आपको साथ ले जाने के लिए शोएब मलिक की इजाज़त चाहता हूं”

गौरतलब है कि सुनील छेत्री ने लोगों से मैदान में फुटबॉल मैच देखने के लिए इमोशनल सन्देश दिया था. उन्होंने कहा था, “चाहे आप हमारी आलोचना करें या गाली दें, मगर मैदान में मैच देखने ज़रूर आएं.

Leave a comment