रोहन बोपन्ना और एडुआर्ड रोजर की जोड़ी ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वाटर फाइनल मुकाबले में प्रवेश कर लिया है. भारत के रोहन बोपन्ना और फ्रांस के एडुआर्ड रोजर की जोड़ी टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है.
रोहन बोपन्ना और एडुआर्ड रोजर की जोड़ी ने टॉप सीड ब्रासील के एम मेलो और पोलैंड के एल कुबट की जोड़ी को 6-4, 7-6 से हराकर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह सुनिश्चित कर ली. वहीँ महिला एकल वर्ग में कीज ने वर्ल्ड नम्बर 33 महाएला को 6-1, 6-4 से मात देकर अंतिम-8 में आसानी से प्रवेश कर लिया.
बोपन्ना और रोज़र अपने शानदार खेल की लय को टूर्नामेंट में बरकरार रखना चाहेंगे.
दूसरी तरफ अंतिम आठ में एकल वर्ग पुरुषों में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वैरेव और महिला एकल वर्ग में अमेरिका की मेडिसन कीज ने जगह बना ली है.