क्रिकेट में भारत बनाम पाकिस्तान मुक़ाबला, NBA में बोस्टन सेल्टिक्स विरुद्ध लॉस एंजल्स लेकर्स और फुटबॉल में बार्सिलोना बनाम रियल मैड्रिड मुकाबला हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है. मगर टेनिस में विश्व के दो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के बीच मुक़ाबला सबसे अलग मुकाम रखता है. रोज़र फेडरर बनाम राफेल नडाल मैच विश्व में ‘फेडाल’ के नाम से बहुचर्चित है. टेनिस में दोनों के बीच प्रतिस्पर्धा को सबसे अलग दर्जा दिया जाता है.
दोनों ने आखिरी 14 सालों में टेनिस के खेल को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाया है. दोनों ने सिर्फ ग्रैंड स्लैम टाइटल पर ही कब्ज़ा नहीं जमाया, बल्कि एक दूसरे के खेल में काफी मदद भी की है. दोनों का नाम टेनिस इतिहास के अब तक के सबसे दिग्गज खिलाड़ियों की फहरिस्त में शामिल रहा है और भविष्य में भी रहेगा।
मैदान में ‘फेडाल’ मुक़ाबले के अलावा दोनों के बीच अच्छी दोस्ती भी देखी गई जाती है. प्रतिस्पर्धा के दौरान भी ये एक दूसरे की काफी इज़्ज़त करते हैं, जो खेल सौंदर्य का एक महत्वपूर्ण अंग है. फेडरर और नडाल ने अपने-अपने टेनिस करियर में काफी नाम और शोहरत कमाई है.
बता दें कि दोनों 2006 से 2008 तक रोलैंड गारोस और विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के हर फाइनल मुक़ाबले में टकराए थे. इसके अलावा ग्रैंड स्लैम में दोनों अब तक 12 बार टकराए हैं, वहीं राफेल नडाल, रोजर फेडरर से 9 -3 से आगे चल रहे हैं.
इतना ही नहीं दोनों के बीच अब तक 38 मुक़ाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें 23-15 से नडाल का पलड़ा भारी है. यहां तक की एटीपी रैंकिंग में राफेल नडाल और रोजर फेडरर दोनों क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर बने हुए हैं, जहां नडाल के 8770 अंक हैं, वहीं फेडरर के 8720 अंक हैं.