सर्बिया के स्टार ख़िलाड़ी नोवाक जोकोविच ने हाल ही में अपने प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है. उन्होंने कहा कि फ्रेंच ओपन में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है और अंतिम आठ में पहुंचना उनके लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है.
नोवाक जोकोविच चोट के कारण खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन वो धीरे धीरे अपनी शानदार लय में वापस लौट रहे हैं. जोकोविच के अनुसार पिछले 15 महीनों की परिस्थितियों को देखते हुए उनका प्रदर्शन शानदार रहा है और वह यहीं नहीं रुकना चाहते. बल्कि वो खिताब पर अपना कब्ज़ा जमाना चाहते हैं.
31 वर्षीय जोकोविच ने प्री-क्वार्टर फाइनल में स्पेन के फ़र्नांडो वर्डास्को को 6-3, 6-4, 6-2 से हराकर जीत हासिल की।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों से जोकोविच चोट के दर्द से जूझते रहे हैं और कई टूर्नामेंटों में वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. लेकिन इस बार जोकोविच की कोशिश अपनी शानदार लय को बरकरार रख खिताब पर कब्ज़ा जमाने की होगी.