टेनिस स्टार लिएंडर पेस को एशियाई खेलों के लिए भारतीय टेनिस टीम में शामिल किया जा सकता है।एआईटीए की सलेक्शन कमिटी टीम की घोषणा के लिए बैठक करेगी। आपको बता दें कि 44 वर्षीय पेस ने पिछले दो चरण नहीं खेले हैं।

ख़बरों के मुताबिक अब लिएंडर पेस ने शीर्ष पुरुष और महिला एकल खिलाड़ियों के साथ अपनी उपलब्धता की पुष्टि कर दी है, जिसमें रोहन बोपन्ना और अंकिता रैना शामिल हैं।

टेनिस के दिग्गज खिलाडी लिएंडर अपनी वापसी को लेकर बेताब नज़र आ रहे हैं। अगर वो वापसी करते हैं तो निश्चित तौर पर पेस को एशियाई खेलों में एक और पदक हासिल करने का मौका मिल सकता है.।

उल्लेखनीय है कि पेस ने एशियाई खेलों में 8 मेडल जीते हैं। अगर पेस को एशियाई खेलों के लिए भारतीय टेनिस टीम में जगह मिलती है, तो वो इस बार भी पदक हासिल करने की पूरी कोशिश करेंगे।

Leave a comment

Cancel reply