फेल नडाल मौजूदा फ्रेंच ओपन में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. दुनिया के नंबर एक स्पेनिश खिलाड़ी ने साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

शनिवार को नडाल ने फ़्रांस के रिचर्ड गेस्कट को 6-3, 6-2, 6-2 से शिकस्त दी. वर्ल्ड नंबर वन नडाल ने इस मुकाबले को मात्र 1 घंटा 58 मिनट में ही जीत लिया.

उल्लेखनीय है कि राफेल नडाल ने 2008 के बाद से अब तक गेस्कट के खिलाफ एक भी सेट नहीं गंवाया है. स्पेन के स्टार नडाल अपने 11वें खिताब की तलाश में संघर्ष करते नज़र आ रहे हैं.

बता दें कि राफेल नडाल 80 मैच जीतकर फ्रेंच ओपन के इतिहास में अपना नाम पहले ही लिख चुके हैं. वहीँ नडाल अब अपने 11वें खिताब जीत की तलाश में लगे हैं.

Leave a comment