भारत के टेनिस खिलाड़ी राजकुमार रामानाथन और अंकिता रैना ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के क्वालिफाइंग राउंड के पहले राउंड में आसान जीत दर्ज की है.
राजकुमार ने स्पेन के सर्गिया फेरोल को 6-3, 6-2 से मात दी. वहीँ, अंकिता रैना ने स्पेन की मिर्तिले जोर्जेस को 6-2, 6-3 से हराया. इसके बाद अंकिता दूसरे राउंड में अब स्पेन की गिबर्ट से भिड़ेंगी.
दूसरी तरफ करमन थांडी को अमेरिका की ब्रेडी ने एकतरफा मुकाबले में 0-6, 5-7 से मात दी.